ETV Bharat / bharat

कोविड व बाढ़ की समीक्षा के लिए सभी मंत्री जिलों का करेंगे दौरा : कर्नाटक के मुख्यमंत्री

कर्नाटक में बुधवार को मंत्रिपरिषद विस्तार के बाद हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया कि सभी मंत्री कोविड-19 और बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिये उन जिलों का दौरा करेंगे जिनकी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। प्रदेश सरकार में आज ही 29 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है.

All
All
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 9:06 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि मंत्रिपरिषद के हुए विस्तार के बाद हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया कि कोविड और बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जाए. कल इस आशय का आदेश जारी हो जाएगा.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के प्रबंधन और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए मंत्री तत्काल जिलों में जाएंगे तथा राहत के लिए अतिरिक्त सहायता की जरूरतों पर रिपोर्ट देंगे.

बोम्मई ने 28 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उसी दिन एक सदस्यीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों के बंटवारे के तत्काल बाद मंत्रिमंडल ने कोविड-19 कार्यबल को पुनर्गठित करने का फैसला किया है.

उन्होंने यह भी कहा कि एसटीपी (जनजातीय उप-योजना) कार्यक्रमों की प्रभावी निगरानी और क्रियान्वयन के लिए अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए विशेष सचिवालय बनाने का भी फैसला किया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नांगल दुष्कर्म-हत्या मामला : तेज हुई राजनीति, पीड़ित परिवार से राहुल-केजरीवाल ने की मुलाकात

उन्होंने कहा कि अनुसूचित समुदाय की यह मांग काफी समय से लंबित थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी में विभिन्न विभागों में महिला सुरक्षा एवं कल्याण कार्यक्रमों को लागू करने का निर्णय लिया गया है, जिसकी घोषणा 2021-22 के बजट में की गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि मंत्रिपरिषद के हुए विस्तार के बाद हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया कि कोविड और बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जाए. कल इस आशय का आदेश जारी हो जाएगा.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के प्रबंधन और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए मंत्री तत्काल जिलों में जाएंगे तथा राहत के लिए अतिरिक्त सहायता की जरूरतों पर रिपोर्ट देंगे.

बोम्मई ने 28 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उसी दिन एक सदस्यीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों के बंटवारे के तत्काल बाद मंत्रिमंडल ने कोविड-19 कार्यबल को पुनर्गठित करने का फैसला किया है.

उन्होंने यह भी कहा कि एसटीपी (जनजातीय उप-योजना) कार्यक्रमों की प्रभावी निगरानी और क्रियान्वयन के लिए अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए विशेष सचिवालय बनाने का भी फैसला किया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नांगल दुष्कर्म-हत्या मामला : तेज हुई राजनीति, पीड़ित परिवार से राहुल-केजरीवाल ने की मुलाकात

उन्होंने कहा कि अनुसूचित समुदाय की यह मांग काफी समय से लंबित थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी में विभिन्न विभागों में महिला सुरक्षा एवं कल्याण कार्यक्रमों को लागू करने का निर्णय लिया गया है, जिसकी घोषणा 2021-22 के बजट में की गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.