दिसपुर : ऑल इंडिया महिला कांग्रेस 13 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण करने वाले आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सामने आई है. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुषमिता देव ने मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत बिस्वा सरमा को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने उनसे आईपीएस अधिकारी के निलंबन की मांग की है. इस आईपीएस अधिकारी को हाल ही में बीटीआर जिले में एक पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था. आईपीएस का 13 साल की बच्ची से यौन शोषण करने का मामला लगभग डेढ़ साल पुराना है. अब आईपीएस अधिकारी की हालिया नियुक्ति पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.
नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद गौरव उपाध्याय सहित कई अन्य पुलिस अधीक्षक को चिरंग जिले में नियुक्त किया गया था. शिकायत के अनुसार, पुलिस अधीक्षक पर जनवरी 2020 में एक अब्यूज का मामला दर्ज हुआ था और उस मामले की जांच करने पर असम पुलिस की सीआईडी (CID) ने अदालत में पुलिस अधीक्षक के खिलाफ पॉस्को एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012) के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का आरोप है कि नई सरकार असम में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक नहीं है. पत्र में आगे कहा गया कि असम की सीआईडी भारतीय दंड संहिता और पॉस्को एक्ट की धारा 354, 354 ए के तहत जनवरी 2020 में दर्ज किए गए मामले की जांच अभी भी कर रही है.
पढ़ें : सरकार की सोशल मीडिया को दो टूक, कोरोना के लिए 'इंडियन वेरिएंट' शब्द तुरंत हटाओ
गौरतलब है कि असम प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल की चेयरपर्सन बबीता शर्मा ने भी एक प्रेस बयान के जरिए इसकी आलोचना की है और अधिकारी को जल्द से जल्द निलंबित करने की मांग की है. शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि इस तरह के माहौल के चलते असम में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पा रही है.