हरिद्वारः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की तबीयत खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. बीते दिनों ही नरेंद्र गिरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद वो आश्रम में ही आइसोलेट थे.
नरेंद्र गिरी की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. जिस पर डॉक्टरों ने जांच के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है. कुंभ मेला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उनकी हालत में कुछ सुधार न होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश भेजा गया है.
पढ़ें - 24 घंटे में मिले 1.61 लाख नए मरीज, 879 की गई जान
बता दें कि बीते 11 अप्रैल को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उससे पहले स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते नरेंद्र गिरि महाराज को हरिद्वार के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज किया गया. उस समय जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कुछ ही दिनों पहले उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी. मोहन भागवत भी कोरोना पॉजिटिव हैं.