नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच 'अनकहे' समझौते का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि दोनों पार्टियां आपस में मिली हुईं हैं, और वे एक समझौते के तहत विपक्षी वोटों में बंटवारा कर भाजपा को जीत दिला रहीं हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एंटी भाजपा वोटों को बांटने का एक समझौता है. आप ने गोवा, गुजरात और उत्तराखंड में ऐसा किया, और वह उन राज्यों में भी ऐसा करेगी, जहां पर इसी साल चुनाव होने हैं. जब तक केजरीवाल भाजपा की बी टीम के रूप में काम करते रहेंगे, केजरीवाल तब तक फ्री हैं. नहीं तो वे भी सतेंद्र जैन, मनीष सिसोदिया की भांति जेल की सलाखों के पीछे चले जाएंगे.'
उन्होंने कहा, 'भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच गेम चल रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर हैं, लेकिन तभी तक जब तक कि वे भाजपा की लाइन फॉलो कर रहे हैं. जिस दिन उन्होंने दिल्ली पर फोकस करना शुरू कर दिया और दिल्ली के बाहर जाना बंद कर दिया, वे सिसोदिया और जैन की तरह जेल में नजर आएंगे.'
इससे पहले लांबा ने कहा कि मैंने कांग्रेस छोड़ी थी, और आप ज्वाइन किया था, और मैं आप की ओर से विधायक भी बनी. लेकिन तुरंत ही मैं पार्टी से तंग आ गई. बाद में मैं फिर से अपनी पुरानी पार्टी में वापस आ गई. बता दें कि लांबा एआईसीसी सदस्य हैं.
लांबा ने कहा कि भाजपा के खिलाफ पूरे देश में विपक्ष के तौर पर सिर्फ कांग्रेस की मुखरता से खड़ी है. उनके अनुसार यह बात भारत जोड़ो यात्रा से भी सिद्ध हो गई. अलका ने कहा कि जितनी भी अन्य पार्टियां भाजपा के विरोध में खड़ी हैं, वे सभी क्षेत्रीय पार्टियां हैं, इसलिए आप किसी मुगालते में नहीं रहे कि विपक्ष में कौन खड़ा है. लांबा ने कहा कि भाजपा के खिलाफ चार हजार किलोमीटर की यात्रा करने का साहस सिर्फ कांग्रेस ही दिखा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसी दबाव में नहीं आते हैं. हमारे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी लगातार आवाज उठा रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार को लेकर आप के दोहरे रवैये पर भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने कहा कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाकर दिल्ली में सत्ता में आई थी. लेकिन पिछले आठ सालों में उनके कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोपों में ही जेल जाना पड़ा है. इसकी तुलना में आप और भाजपा, दोनों यूपीए सरकार पर आरोप लगाते थे, लेकिन आज तक वे लोग हमारे नेताओं के खिलाफ आरोप साबित नहीं कर पाए. लांबा ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को सही बताया.
अलका लांबा ने कहा कि यह सही है कि केंद्र अलग-अलग एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है और कांग्रेस नेताओं को टारजेट कर रही है. उनके 95 फीसदी छापे गलत होते हैं. लेकिन आप के खिलाफ जो छापे पड़े हैं, वे पांच फीसदी में आते हैं, जो सही मामले हैं. हम चाहते हैं कि इस मामले की फास्ट ट्रैक अदालत से सुनवाई की जाए, क्योंकि दिल्ली कांग्रेस ने ही इस मामले को सबसे पहले उठाया था.
टीएमसी सुप्रीमो और प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर अलका ने कहा कि उन्होंने तो पहले ही घोषणा कर रखी है, कि वह अगला आम चुनाव अकेले लड़ेंगी. जाहिर है, हर पार्टी अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने कहा कि ममता दीदी, गोवा गईं, त्रिपुरा गईं, लेकिन उन्हें क्या मिला, यह सबको पता है. उन्होंने एक निर्णय लिया और क्या हुआ, सबको पता है, हम उनका स्वागत करते हैं, उनकी पार्टी है, उनका निर्णय है.
ये भी पढ़ें : Lotus aims for Kerala after NE : उत्तर-पूर्वी राज्यों के बाद लेफ्ट के आखिरी 'किले' केरल पर भाजपा की नजर