ETV Bharat / bharat

पुलिस ने भाजपा युवा नेताओं की तैयार की क्राइम हिस्ट्री, सात नेताओं पर बनी हाफ सेंचुरी - अलीगढ़ में युवा भाजपा नेताओं का आपराधिक इतिहास

अलीगढ़ में पुलिस ने भाजपा नेताओं की क्राइम हिस्ट्री तैयार की है. इसके अलावा अन्य पार्टियों के नेताओं की भी क्राइम हिस्ट्री तैयार की जा रही है. इस सूचना से नेताओं में खलबली मच गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 11:01 AM IST

Updated : Jun 17, 2023, 11:29 AM IST

अलीगढ़: जिले में भाजपा नेताओं की पुलिस ने क्राइम हिस्ट्री तैयार की है. सात भाजपा युवा नेताओं पर मुकदमे की हाफ सेंचुरी बनी है. भाजपा के युवा नेता संजू बजाज पर 10 थानों में जानलेवा हमला सहित 26 एफआईआर दर्ज हैं. संजू बजाज भाजपा में महानगर जिला मंत्री हैं. हरजीत सिंह पर धारा 307 सहित 8 मुकदमे, राकेश सहाय पर चार मुकदमे, विनय वार्ष्णेय पर चार, संजय शर्मा और बृजेश कंटक पर दो-दो मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, अलीगढ़ पुलिस अन्य नेताओं की भी क्राइम हिस्ट्री तैयार कर रही है.

भाजपा नेताओं की क्राइम हिस्ट्री
भाजपा नेताओं की क्राइम हिस्ट्री
भाजपा नेताओं की क्राइम हिस्ट्री
भाजपा नेताओं की क्राइम हिस्ट्री

यह लिस्ट जारी करने की सुहबुगाहट के बाद भाजपा नेताओं में खलबली मच गई है. सभी भाजपा के युवा नेता हैं, जिनके खिलाफ ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इसमें जानलेवा हमले, मारपीट, धमकी आदि के मुकदमे शामिल हैं. इसमें भाजपा के महानगर जिला मंत्री पर 26 मुकदमे दर्ज हैं. यह मुकदमे शहर से लेकर देहात के थानों तक में दर्ज हैं. जैसे ही भाजपा नेताओं के आपराधिक इतिहास की क्राइम लिस्ट सामने आई, सभी में खलबली मच गई. वहीं, पुलिस अन्य पार्टी के नेताओं की लिस्ट भी तैयार कर रही है. हालांकि, जिले में अन्य पार्टी के नेता भी ऐसे हैं. जिन पर मुकदमे चल रहे हैं. जिन का आपराधिक इतिहास सामने आ सकता है.

शहर में आए दिन माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी और नेता पुलिस के रडार पर हैं. पुलिस प्रशासन ने ऐसे नेताओं की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में ऐसे नेता हैं, जिनका लंबा आपराधिक इतिहास है. कुछ नेता ऐसे हैं जो शहर में होने वाली घटना में अक्सर देखे जा सकते हैं. पुलिस का मानना है कि ऐसे नेता थाने का घेराव भी करते हैं. साथ ही हंगामा कर माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं. ऐसी स्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों से टकराव की स्थिति भी पैदा होती है.

पुलिस ने ऐसे नेताओं की पड़ताल की तो अधिकतर का आपराधिक रिकॉर्ड निकल कर सामने आया है. पुलिस ने ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की है. हालांकि, ऐसी लिस्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. प्रशासन स्तर से इस लिस्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. हालांकि, मामले में एडीएम सिटी अमित कुमार का कहना है कि आए दिन थाने में हंगामा करते हैं. उनमें कुछ पर आपराधिक मुकदमे हैं और कुछ पर काफी संख्या में हैं. ऐसे लोगों का आपराधिक इतिहास मांगा गया है. इसके बाद निरोधात्मक कार्रवाई पर विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: संजीव जीवा हत्याकांड: शूटर विजय यादव ने पुलिस को ऐसे किया गुमराह

अलीगढ़: जिले में भाजपा नेताओं की पुलिस ने क्राइम हिस्ट्री तैयार की है. सात भाजपा युवा नेताओं पर मुकदमे की हाफ सेंचुरी बनी है. भाजपा के युवा नेता संजू बजाज पर 10 थानों में जानलेवा हमला सहित 26 एफआईआर दर्ज हैं. संजू बजाज भाजपा में महानगर जिला मंत्री हैं. हरजीत सिंह पर धारा 307 सहित 8 मुकदमे, राकेश सहाय पर चार मुकदमे, विनय वार्ष्णेय पर चार, संजय शर्मा और बृजेश कंटक पर दो-दो मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, अलीगढ़ पुलिस अन्य नेताओं की भी क्राइम हिस्ट्री तैयार कर रही है.

भाजपा नेताओं की क्राइम हिस्ट्री
भाजपा नेताओं की क्राइम हिस्ट्री
भाजपा नेताओं की क्राइम हिस्ट्री
भाजपा नेताओं की क्राइम हिस्ट्री

यह लिस्ट जारी करने की सुहबुगाहट के बाद भाजपा नेताओं में खलबली मच गई है. सभी भाजपा के युवा नेता हैं, जिनके खिलाफ ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इसमें जानलेवा हमले, मारपीट, धमकी आदि के मुकदमे शामिल हैं. इसमें भाजपा के महानगर जिला मंत्री पर 26 मुकदमे दर्ज हैं. यह मुकदमे शहर से लेकर देहात के थानों तक में दर्ज हैं. जैसे ही भाजपा नेताओं के आपराधिक इतिहास की क्राइम लिस्ट सामने आई, सभी में खलबली मच गई. वहीं, पुलिस अन्य पार्टी के नेताओं की लिस्ट भी तैयार कर रही है. हालांकि, जिले में अन्य पार्टी के नेता भी ऐसे हैं. जिन पर मुकदमे चल रहे हैं. जिन का आपराधिक इतिहास सामने आ सकता है.

शहर में आए दिन माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी और नेता पुलिस के रडार पर हैं. पुलिस प्रशासन ने ऐसे नेताओं की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में ऐसे नेता हैं, जिनका लंबा आपराधिक इतिहास है. कुछ नेता ऐसे हैं जो शहर में होने वाली घटना में अक्सर देखे जा सकते हैं. पुलिस का मानना है कि ऐसे नेता थाने का घेराव भी करते हैं. साथ ही हंगामा कर माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं. ऐसी स्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों से टकराव की स्थिति भी पैदा होती है.

पुलिस ने ऐसे नेताओं की पड़ताल की तो अधिकतर का आपराधिक रिकॉर्ड निकल कर सामने आया है. पुलिस ने ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की है. हालांकि, ऐसी लिस्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. प्रशासन स्तर से इस लिस्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. हालांकि, मामले में एडीएम सिटी अमित कुमार का कहना है कि आए दिन थाने में हंगामा करते हैं. उनमें कुछ पर आपराधिक मुकदमे हैं और कुछ पर काफी संख्या में हैं. ऐसे लोगों का आपराधिक इतिहास मांगा गया है. इसके बाद निरोधात्मक कार्रवाई पर विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: संजीव जीवा हत्याकांड: शूटर विजय यादव ने पुलिस को ऐसे किया गुमराह

Last Updated : Jun 17, 2023, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.