पटना: बिहार की राजधानी पटना में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का होने वाला कार्यक्रम अभी सुर्खियों में बना हुआ है. जब से उनका कार्यक्रम पटना में होना सुनिश्चित हुआ है, तभी से लगातार उनका राजनीतिक विरोध किया जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से 13 मई से 17 मई तक चलने वाले धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा कार्यक्रम में सुरक्षा की जिम्मेवारी जिला प्रशासन व स्थानीय अधिकारियों को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba : बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम पर संकट! प्रशासन ने थमाया नोटिस.. जानें क्यों?
बागेश्वर बाबा के सुरक्षा की पुख्ता तैयारीः बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को लेकर एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि किसी भी तरह का धार्मिक कार्यक्रम हो या राजनीतिक कार्यक्रम या सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऐसे में वहां की स्थानीय प्रशासन ही सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालती है. बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन पर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि सभी तरह के धार्मिक पर्व त्योहार हो सांस्कृतिक आयोजन हो, धार्मिक कार्यकर्म हो,सामाजिक हो या राजनीतिक आयोजन हो, जहां कहीं भी भीड़ इकट्ठा होती है. लोग आते हैं तो उनके आवागमन के लिए ट्रैफिक के लिए, सुरक्षा के लिए लॉ एंड ऑर्डर के लिए सभी बिंदुओं पर जिला प्रशासन बंदोबस्त कर रहा है.
"किसी भी तरह का धार्मिक कार्यक्रम हो या राजनीतिक कार्यक्रम या सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऐसे में वहां की स्थानीय प्रशासन ही सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालती है. इस तरह के कार्यक्रम में आयोजकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. कुछ समय पहले भी इस तरह के कार्यक्रमों के लिए एक कमीशन गठित की गई थी. विशेषकर चुनाव के समय के लिए. जहां पर भीड़ इकट्ठा होती है. लोग जमा होते हैं. वहां पर सुरक्षा के लिहाज से विधि व्यवस्था के जो भी उपाय हैं, वह किए जाते हैं. आयोजकों को गाइडेंस देना, आयोजकों की टीम बनाना, आयोजनकर्ताओं के साथ लाइजनिंग करना, आयोजकों के अलावा अपनी पुलिस की व्यवस्था करना. यह सारा काम जिला प्रशासन की टीम करती है" - जेएस गंगवार, एडीजी, मुख्यालय
स्थानीय प्रशासन के जिम्मे रहेगी व्यवस्थाः एडीजी मुख्यालय ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम में आयोजकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. एडीजी ने कहा कि कुछ समय पहले भी इस तरह के कार्यक्रमों के लिए एक कमीशन गठित की गई थी. विशेषकर चुनाव के समय के लिए. जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि धार्मिक आयोजन का मामला हो या किसी भी तरह का आयोजन हो. सभी तरह के आयोजन में जहां पर भीड़ इकट्ठा होती है. लोग जमा होते हैं. वहां पर सुरक्षा के लिहाज से विधि व्यवस्था के जो भी उपाय हैं, वह किए जाते हैं. आयोजकों को गाइडेंस देना, आयोजकों की टीम बनाना, आयोजनकर्ताओं के साथ लाइजनिंग करना, आयोजकों के अलावा अपनी पुलिस की व्यवस्था करना. यह सारा काम जिला प्रशासन की टीम करती है और इसमें स्थानीय लेवल के जो पदाधिकारी रहते हैं, वह मॉनिटरिंग करते हैं.
आसपास के चार थाने रहेंगे अलर्ट पर: एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार से जब पूछा गया कि बाबा के आगमन को लेकर तेज प्रताप यादव लगातार धमकी दे रहे हैं तो जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि हमारे पास जो भी कंपोनेंट है सुरक्षा के हम सभी कंपोनेंट को हर संभव इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि स्पेशल ऑपरेशन प्रोसिजर के तहत निगरानी रखी जा रही है. नौबतपुर से सटे चार थाने, जिसमें फुलवारी, बिक्रम, दानापुर और बिहटा को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा करीब 100 जवानों को सादी वर्दी में इनपुट कलेक्शन के लिए तैनात किया गया है. बीएमपी की दो कंपनी , 200 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की व्यस्था की गई है. साथ ही एसएसपी ने एसओपी के तहत सुरक्षा के इंतजाम रखने का निर्देश दिया गया है.
''Special Operational procedure (SOP) के तहत निगरानी रखी जारी है. नौबतपुर के 4 सटे हुए थाने, जिसमें फुलवारी, बिक्रम, दानापुर और बिहटा को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा करीब 100 जवानों को सादी वर्दी में इनपुट कलेक्शन के लिए तैनात किया गया है.''- राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना