ETV Bharat / bharat

Akshaya tritiya 2023 : अक्षय तृतीया आज, शुभ मुहूर्त पर करें पूजन, सही समय पर खरीदें सोना - वाराणसी न्यूज

आज अक्षय तृतीया है. इस खास दिन का अलग ही महत्व है. इस दिन लोग पूजन के साथ दान भी करते हैं. ज्योतिषाचार्य के अनुसार शुभ मुहूर्त पर पूजन करना बेहद फलदायी होता है.

अक्षय तृतीया पर शुभ मुहूर्त पर करें पूजन.
अक्षय तृतीया पर शुभ मुहूर्त पर करें पूजन.
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:53 AM IST

वाराणसी: आज अक्षय तृतीया है. इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि आज के दिन किया गया कोई भी कार्य नष्ट न होने वाला होता है. यही वजह है कि लोग आज के दिन लक्ष्मी के रूप में सोने की भी खरीदारी करते हैं. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस पर्व पर शुभ मुहूर्त पर पूजन करना चाहिए और सही समय पर सोने की खरीदारी करनी चाहिए.

पंडित दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद होते हैं. यह दिन शुभ और मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बेहद ही पावन माना गया है. इसके अलावा कहा जाता है अक्षय तृतीया व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य और सफलता लेकर आता है. इसके अलावा यदि इस दिन सोने-चांदी की वस्तुओं की खरीदारी की जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि, और आर्थिक संपन्नता के द्वार खुलने लगते हैं.

अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त : इस साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल, शनिवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में इस दिन अक्षय तृतीया इसी दिन मनाई जा रही है. बात करें तृतीया तिथि की तो यह सुबह 7 बजकर 09 मिनट से प्रारंभ हो रही है और अगले दिन यानी 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगी.

बात करें पूजा के शुभ मुहूर्त की तो यह 22 अप्रैल को 7 बजकर 05 मिनट से लेकर के दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहने वाला है. इस वर्ष अक्षय तृतीया बेहद ही खास मानी जा रही है. इस दिन एक दो नहीं कुल 6 महायोग बनने वाले हैं. इस दिन का पहला योग है आयुष्मान योग. यह इसी दिन सूर्योदय से लेकर सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक रहने वाला है.

इसके बाद दूसरा शुभ योग सौभाग्य योग है. यह सुबह 9 बजकर 25 मिनट से अगले दिन 23 अप्रैल सुबह 8 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. इस दिन का तीसरा शुभ योग त्रिपुष्कर योग है. यह सुबह 05 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. चौथा शुभ योग रवि योग है. यह 22 अप्रैल की रात में 11 बजकर 24 मिनट से अगले दिन के 23 अप्रैल 05 बजकर 48 मिनट तक रहने वाला है. बात करें पांचवें और छठे योग सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग की तो ये रात 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहने वाले हैं.इस दिन सोने की खरीद का विशेष महत्व बताया गया है, ऐसे में यदि अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में सोना खरीदा जाए तो इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है.

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त : सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट बजे तक

अवधि – 4 घण्टे 31 मिनट

तृतीया तिथि प्रारंभ – 22 अप्रैल 2023, को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से

तृतीया तिथि समाप्त – 23 अप्रैल 2023, को सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक

सुबह मुहूर्त (शुभ) – सुबह 07 बजकर 49 मिनट से सुबह 09 बजकर 04 मिनट तक

शाम मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से शाम 05 बजकर 13 मिनट तक

रात्रि मुहूर्त (लाभ) – शाम 06 बजकर 51 मिनट से रात 08 बजकर 13 मिनट तक

रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – रात 09 बजकर 35 मिनट से अगले दिन सुबह 01 बजकर 42 मिनट तक

यह भी पढ़ें : ईद पर बनारस की फिजाओं में घुली इत्र की खुशबू, हर दिल को भा रहे

वाराणसी: आज अक्षय तृतीया है. इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि आज के दिन किया गया कोई भी कार्य नष्ट न होने वाला होता है. यही वजह है कि लोग आज के दिन लक्ष्मी के रूप में सोने की भी खरीदारी करते हैं. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस पर्व पर शुभ मुहूर्त पर पूजन करना चाहिए और सही समय पर सोने की खरीदारी करनी चाहिए.

पंडित दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद होते हैं. यह दिन शुभ और मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बेहद ही पावन माना गया है. इसके अलावा कहा जाता है अक्षय तृतीया व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य और सफलता लेकर आता है. इसके अलावा यदि इस दिन सोने-चांदी की वस्तुओं की खरीदारी की जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि, और आर्थिक संपन्नता के द्वार खुलने लगते हैं.

अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त : इस साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल, शनिवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में इस दिन अक्षय तृतीया इसी दिन मनाई जा रही है. बात करें तृतीया तिथि की तो यह सुबह 7 बजकर 09 मिनट से प्रारंभ हो रही है और अगले दिन यानी 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगी.

बात करें पूजा के शुभ मुहूर्त की तो यह 22 अप्रैल को 7 बजकर 05 मिनट से लेकर के दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहने वाला है. इस वर्ष अक्षय तृतीया बेहद ही खास मानी जा रही है. इस दिन एक दो नहीं कुल 6 महायोग बनने वाले हैं. इस दिन का पहला योग है आयुष्मान योग. यह इसी दिन सूर्योदय से लेकर सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक रहने वाला है.

इसके बाद दूसरा शुभ योग सौभाग्य योग है. यह सुबह 9 बजकर 25 मिनट से अगले दिन 23 अप्रैल सुबह 8 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. इस दिन का तीसरा शुभ योग त्रिपुष्कर योग है. यह सुबह 05 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. चौथा शुभ योग रवि योग है. यह 22 अप्रैल की रात में 11 बजकर 24 मिनट से अगले दिन के 23 अप्रैल 05 बजकर 48 मिनट तक रहने वाला है. बात करें पांचवें और छठे योग सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग की तो ये रात 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहने वाले हैं.इस दिन सोने की खरीद का विशेष महत्व बताया गया है, ऐसे में यदि अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में सोना खरीदा जाए तो इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है.

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त : सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट बजे तक

अवधि – 4 घण्टे 31 मिनट

तृतीया तिथि प्रारंभ – 22 अप्रैल 2023, को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से

तृतीया तिथि समाप्त – 23 अप्रैल 2023, को सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक

सुबह मुहूर्त (शुभ) – सुबह 07 बजकर 49 मिनट से सुबह 09 बजकर 04 मिनट तक

शाम मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से शाम 05 बजकर 13 मिनट तक

रात्रि मुहूर्त (लाभ) – शाम 06 बजकर 51 मिनट से रात 08 बजकर 13 मिनट तक

रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – रात 09 बजकर 35 मिनट से अगले दिन सुबह 01 बजकर 42 मिनट तक

यह भी पढ़ें : ईद पर बनारस की फिजाओं में घुली इत्र की खुशबू, हर दिल को भा रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.