नई दिल्ली : 3 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है.माना जाता है कि इस दिन सोने की खरीद से धन-धान्य में वृद्धि होती है. परंपरा के मुताबिक, इस दिन सोने की खरीद को शुभ माना जाता है. जिन लोगों के घरों में अगले कुछ दिनों बाद शादी-ब्याह होने हैं, वे भी इस तिथि को एडवांस में जूलरी खरीदकर परंपरा निभा लेते हैं, इसलिए अक्षय तृतीया के आसपास सोने का भाव तेज रहता है. मगर राहत की खबर यह है कि अक्षय तृतीया के मौके पर देश के प्रमुख जूलरी ब्रांड डिस्काउंट, गिफ्ट और कैशबैक ऑफर कर रहे हैं. इसके अलावा बड़े ब्रांडस मेकिंग चार्ज में 50 फीसदी तक के छूट दे रहे हैं.
गुड रिटर्न्स के मुताबिक, शनिवार 30 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 52,960 रुपये थी. 22 कैरेट सोने की कीमत 48,550 रुपये प्रति दस ग्राम रही. एक्सपर्टस के मुताबिक, अक्षय तृतीया तक सोने के रेट इसके आसपास ही बने रहेंगे. चूंकि शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, इसलिए सोने और चांदी के रेट में ज्यादा कमी होने की गुंजाइश कम ही है. इसके अलावा शेयर मार्केट में उठापटक के कारण लोग सोने में निवेश कर रहे हैं, इसका असर भी सोने की कीमत पर बना रहेगा.
जानिए ज्वेलरी कंपनियों के ऑफर्स : तनिष्क ब्रांड मेकिंग चार्ज पर 20 फीसदी की छूट दे रहा है. यह ऑफर 4 मई तक है. ऑनलाइन ज्वेलरी रिटेलर caratlane डायमंड की जूलरी पर सीधा 20 प्रतिशत की छूट दे रहा है. मालाबार गोल्ड ने 25 हजार रुपयों से अधिक की खरीदारी पर सोने का सिक्का मुफ्त देने की पेशकश है. क्रेडिट कार्ड परचेज पर 5 फीसदी का डिस्काउंट भी ऑफर किया है. पी सी ज्वैलर्स ने चांदी की जूलरी की मेकिंग पर 40 फीसदी डिस्काउंट देने की घोषणा की है, जबकि डायमंड जूलरी पर कंपनी 30 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है. सेनको गोल्ड सोने पर प्रति ग्राम 224 रुपये की छूट देने की घोषणा की है जबकि मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी छूट देने का ऑफर दिया है.
रेट के साथ मेकिंग चार्ज में भी छूट : कल्याण ज्वेलर्स सोने के गहनों की खरीद पर मेकिंग चार्ज में 60 पर्सेंट तक डिस्काउंट दे रहा है. जोयालुक्कास (Joyalukkas) के शोरूम से अगर आप अक्षय तृतीया के दिन 50 हजार की डायमंड जूलरी खरीदते हैं तो एक ग्राम सोना मुफ्त मिलेगा. खिमजी ज्वैलर्स ने द ग्रेट अक्षय तृतीया सेल शुरू की है. कंपनी ने सोने के आभूषणों के कुल मूल्य पर 5.4 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है. डायमंड जूलरी पर फ्लैट 20 पर्सेंट और चांदी की वस्तुओं के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है. यह ऑफर 8 मई को खत्म होगा. TBZ भी इस अक्षय तृतीया पर सोने और हीरे के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है. पुराने सोने के एक्सचेंज पर कंपनी 100 प्रतिशत रिटर्न की पेशकश कर रही है. यह ऑफर 3 मई तक वैलिड है.
इसके अलावा डिजिटल पेमेंट कंपनी फोन पे ( PhonePe) के पास भी 24 कैरेट सोने की खरीद पर कैशबैक का ऑफर है. फोनपे सोने की सिक्के और बार की खरीद पर पर 2,500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रहा है. कंपनी चांदी के सिक्के या बार खरीदने वालों को 250 रुपये तक का कैशबैक दे रही है.
इस बीच एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को सोने की जूलरी की खरीद पर 3000 रुपये तक के कैशबैक देने की घोषणा की है. बैंक ने 16 प्रमुख ब्रांड से सोने की खरीद पर 2000 से 3000 रुपये तक के कैशबैक या 5 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर किया है.
पढ़ें : अक्षय तृतीया पर बन रहे दो शुभ योग, नई शुरुआत के लिए खास है यह दिन