ETV Bharat / bharat

अखिलेश यादव बोले, आरिफ ने नहीं सरकार ने छीनी सारस की आजादी

कानपुर चिड़ियाघर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरिफ द्वारा बचाए गए सारस को सीसीटीवी कैमरे से देखा. इसके बाद उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 8:38 PM IST

कानपुर: सूबे में इन दिनों एक सारस की राजनीतिक गलियारों में बहुत अधिक चर्चा हो रही है. इस सारस को अमेठी के आरिफ ने बचाया था. उनकी इस सारस के साथ दोस्ती सोशल मीडिया पर छाई थी. अब यह सारस कानपुर प्राणिउद्यान में है. मंगलवार को कानपुर जू पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने निदेशक केके सिंह के कमरे में पहुंचकर सीसीटीवी में उस सारस की गतिविधियों को देखा. इस दौरान आरिफ भी मौजूद थे.

यह बोले अखिलेश यादव.

इस मौके पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि आरिफ ने नहीं, सरकार ने सारस की आजादी छीनी है. उसे पिंजड़े में कैद कर दिया है. उस समय सरकार के जिम्मेदार कहां थे, जब यह सारस घायल हुआ था. उन दिनों तो आरिफ ने उसका इलाज किया, उसे खाना खिलाया. जब उसकी और सारस की दोस्ती पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गई और मैं उससे मिलने चला गया तो आरिफ को नोटिस जारी करके उसके खिलाफ कार्रवाई करने लगे. पूर्व सीएम ने कहा, अगर आरिफ पर जुर्माना लगेगा तो उन पर भी जुर्माना लगाना चाहिए जिन्होंने सारस को कैद किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि ये कमाल की सरकार है. मैं आरिफ से मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी. सपा विधायक इरफान से मिला था, तो उसे महाराजगंज जेल भेज दिया. हालांकि मैं आपको बता दूं 2024 के चुनाव में भाजपा का सफाया होगा. समाजवादी पार्टी जिन गठबंधन दलों के साथ मौजूदा समय में साथ है, उनके साथ ही हम 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

कानपुर चिड़ियाघर में दोपहर साढे़ तीन बजे जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले मानू (गैंडा) को देखा. इसके बाद बाघ बघिरा को तो देखते ही वह खुश हो गए. फिर वह आगे बढ़े तो दरियाई घोड़ा ऐश्वर्या व दो शुतुमुर्ग को देखकर जू अफसरों के प्रबंधन को सराहा. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि वह 2015-16 में कानपुर जू आना चाहते थे, लेकिन मौसम ठीक न होने के चलते वह नहीं आ सके थे.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद को गुजरात ले जाने की तैयारी में जुटी पुलिस, अशरफ भी भेजा जाएगा बरेली

कानपुर: सूबे में इन दिनों एक सारस की राजनीतिक गलियारों में बहुत अधिक चर्चा हो रही है. इस सारस को अमेठी के आरिफ ने बचाया था. उनकी इस सारस के साथ दोस्ती सोशल मीडिया पर छाई थी. अब यह सारस कानपुर प्राणिउद्यान में है. मंगलवार को कानपुर जू पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने निदेशक केके सिंह के कमरे में पहुंचकर सीसीटीवी में उस सारस की गतिविधियों को देखा. इस दौरान आरिफ भी मौजूद थे.

यह बोले अखिलेश यादव.

इस मौके पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि आरिफ ने नहीं, सरकार ने सारस की आजादी छीनी है. उसे पिंजड़े में कैद कर दिया है. उस समय सरकार के जिम्मेदार कहां थे, जब यह सारस घायल हुआ था. उन दिनों तो आरिफ ने उसका इलाज किया, उसे खाना खिलाया. जब उसकी और सारस की दोस्ती पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गई और मैं उससे मिलने चला गया तो आरिफ को नोटिस जारी करके उसके खिलाफ कार्रवाई करने लगे. पूर्व सीएम ने कहा, अगर आरिफ पर जुर्माना लगेगा तो उन पर भी जुर्माना लगाना चाहिए जिन्होंने सारस को कैद किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि ये कमाल की सरकार है. मैं आरिफ से मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी. सपा विधायक इरफान से मिला था, तो उसे महाराजगंज जेल भेज दिया. हालांकि मैं आपको बता दूं 2024 के चुनाव में भाजपा का सफाया होगा. समाजवादी पार्टी जिन गठबंधन दलों के साथ मौजूदा समय में साथ है, उनके साथ ही हम 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

कानपुर चिड़ियाघर में दोपहर साढे़ तीन बजे जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले मानू (गैंडा) को देखा. इसके बाद बाघ बघिरा को तो देखते ही वह खुश हो गए. फिर वह आगे बढ़े तो दरियाई घोड़ा ऐश्वर्या व दो शुतुमुर्ग को देखकर जू अफसरों के प्रबंधन को सराहा. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि वह 2015-16 में कानपुर जू आना चाहते थे, लेकिन मौसम ठीक न होने के चलते वह नहीं आ सके थे.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद को गुजरात ले जाने की तैयारी में जुटी पुलिस, अशरफ भी भेजा जाएगा बरेली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.