ETV Bharat / bharat

UP : सपा विधायक दल की बैठक में अखिलेश चुने गए नेता प्रतिपक्ष, 28 को होगी सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक - Shivpal Yadav became MLA from SP symbol

समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया. विधायकों ने उन्हें विधायक दल का नेता बनाने पर भी अपना समर्थन दिया. इस बैठक में चाचा शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया था. अब 28 मार्च को सहयोगी पार्टियों के साथ होने वाली बैठक में शिवपाल को बुलाया जाएगा. शिवपाल यादव की अपनी पार्टी है और वे उसके अध्यक्ष भी हैं.

akhilesh yadav
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 5:06 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहली बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और करहल से विधायक अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष के रूप में दिखेंगे. सपा कार्यालय में हुई आज विधायक दल की बैठक में अखिलेश यादव सर्व सम्मति से नेता प्रतिपक्ष चुन लिए गए. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने इस फैसले की घोषणा की. बैठक में सपा सिंबल से विधायक बने शिवपाल यादव और अपना दल (क) की नेता पल्लवी पटेल शामिल नहीं हुईं. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि विधायक दल की बैठक में सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए वरिष्ठ विधायक अवधेश प्रसाद ने प्रस्ताव रखा था जिसे सभी विधायकों का समर्थन मिला. बैठक में अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया है.

पहले भी विधान परिषद में बैठ चुके हैं अखिलेश : साल 2012 के विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने थे. उस वक़्त अखिलेश कन्नौज से सांसद थे. बाद में उन्हें विधान परिषद का सदस्य चुना गया था. साल 2017 में सत्ता से बाहर जाने पर अखिलेश विधान परिषद सदस्य के रूप में विपक्ष में बैठे थे. हालांकि उस वक़्त विधान परिषद में विपक्ष के नेता के रूप में अहमद हसन मौजूद थे.

28 मार्च को होगी सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक: आज की बैठक में सपा के टिकट से जसवंतनगर सीट से विधायक चुने गए शिवपाल यादव को नहीं बुलाए जाने पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि शिवपाल यादव भले ही सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. उनका खुद का एक दल है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने 28 मार्च को सहयोगी दलों के साथ पार्टी कार्यालय में एक बैठक करेंगे. उसमें शिवपाल यादव और सिराथु से सपा सिंबल पर विधायक चुनी गई अपना दल (क) नेता पल्लवी पटेल को भी बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें - योगी कैबिनेट में जातिगत समीकरण पर फोकस : 21 सवर्ण, 20 ओबीसी और 9 दलित मंत्री बनाए गए

शिवपाल ने बैठक में न बुलाए जाने पर जताई थी नाराजगी : इससे पहले जसवंतनगर से विधायक व प्रजातांत्रिक समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा था कि आज हुई सपा की बैठक के लिए सभी विधायकों को पार्टी कार्यालय से फोन किया गया था. उन्हें नहीं बुलाया गया. इसलिए वे नहीं गए. शिवपाल ने कहा कि उन्होंने सभी गिले-शिकवे भुला कर पार्टी को मजबूत करने के लिए मेहनत की थी. अब जब उन्हें नहीं बुलाया गया तो वे जसवंतनगर जा रहे हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहली बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और करहल से विधायक अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष के रूप में दिखेंगे. सपा कार्यालय में हुई आज विधायक दल की बैठक में अखिलेश यादव सर्व सम्मति से नेता प्रतिपक्ष चुन लिए गए. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने इस फैसले की घोषणा की. बैठक में सपा सिंबल से विधायक बने शिवपाल यादव और अपना दल (क) की नेता पल्लवी पटेल शामिल नहीं हुईं. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि विधायक दल की बैठक में सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए वरिष्ठ विधायक अवधेश प्रसाद ने प्रस्ताव रखा था जिसे सभी विधायकों का समर्थन मिला. बैठक में अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया है.

पहले भी विधान परिषद में बैठ चुके हैं अखिलेश : साल 2012 के विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने थे. उस वक़्त अखिलेश कन्नौज से सांसद थे. बाद में उन्हें विधान परिषद का सदस्य चुना गया था. साल 2017 में सत्ता से बाहर जाने पर अखिलेश विधान परिषद सदस्य के रूप में विपक्ष में बैठे थे. हालांकि उस वक़्त विधान परिषद में विपक्ष के नेता के रूप में अहमद हसन मौजूद थे.

28 मार्च को होगी सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक: आज की बैठक में सपा के टिकट से जसवंतनगर सीट से विधायक चुने गए शिवपाल यादव को नहीं बुलाए जाने पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि शिवपाल यादव भले ही सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. उनका खुद का एक दल है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने 28 मार्च को सहयोगी दलों के साथ पार्टी कार्यालय में एक बैठक करेंगे. उसमें शिवपाल यादव और सिराथु से सपा सिंबल पर विधायक चुनी गई अपना दल (क) नेता पल्लवी पटेल को भी बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें - योगी कैबिनेट में जातिगत समीकरण पर फोकस : 21 सवर्ण, 20 ओबीसी और 9 दलित मंत्री बनाए गए

शिवपाल ने बैठक में न बुलाए जाने पर जताई थी नाराजगी : इससे पहले जसवंतनगर से विधायक व प्रजातांत्रिक समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा था कि आज हुई सपा की बैठक के लिए सभी विधायकों को पार्टी कार्यालय से फोन किया गया था. उन्हें नहीं बुलाया गया. इसलिए वे नहीं गए. शिवपाल ने कहा कि उन्होंने सभी गिले-शिकवे भुला कर पार्टी को मजबूत करने के लिए मेहनत की थी. अब जब उन्हें नहीं बुलाया गया तो वे जसवंतनगर जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.