ETV Bharat / bharat

अकासा एयर ने भारत में 'उड़ान' भरने के लिए 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया - दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला

अकासा एयर ने बोइंग से 72 अत्याधुनिक विमान खरीदेगा. इसके लिए कंपनी ने ऑर्डर भी दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने B737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है.

अकासा एयर
अकासा एयर
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित नयी विमानन कंपनी अकासा एयर ने भारत में सेवा शुरू करने के लिए अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी बोइंग को 72 '737 मैक्स' विमानों का ऑर्डर दिया है. मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई.

अकासा एयर और बोइंग ने संयुक्त बयान में कहा कि अकासा एयर के ऑर्डर में 737 मैक्स परिवार के दो संस्करण शामिल हैं, जिसमें 737-8 और उच्च क्षमता वाला 737-8-200 शामिल है.

गौरतलब है कि नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले महीने भारत में आकाश एयर के परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया था. आकासा एयर ब्रांड नाम से एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड भारतीय विमानन सेक्टर में उतर रही है.

सस्ती एयरलाइंस शुरू करने की योजना

Akasa Air के CEO विनय दुबे ने 72 विमानों के ऑर्डर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कम लागत में बेहतर विमान (737-मैक्स) मिलने से हमारा सस्ती एयरलाइन चलाने का उद्देश्य पूरा होगा. इसके अलावा बोइंग 737 MAX प्लेन पर्यावरण के भी अनुकूल है.

उन्होंने बताया कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है. भारत में हवाई यात्रा क्षेत्र में तेज ग्रोथ की संभावना है. अकासा एयरलाइंस का लक्ष्य लोगों को सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध कराना है. अकासा कंपनी के पास 737 मैक्स विमान होने से वह भारतीय बाजार में अपनी पकड़ तेजी से मजबूत करेगी.

यह भी पढ़ें- राकेश झुनझुनवाला की अकासा के सामने चुनौतियां कम नहीं, कैसे देंगे सस्ता हवाई टिकट ?

मंत्रालय से मिल चुकी है NOC

राकेश झुनझुनवाला की Akasa एयरलाइंस को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से NOC मिल चुका है. अकासा एयरलाइंस की उड़ानें 2022 की गर्मियों से शुरू हो जाएंगी. नई एयरलाइन में राकेश झुनझुनवाला की करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी है. खबर है कि वे इस वेंचर में करीब 35 मिलियन डॉलर निवेश करेंगे. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि एयरलाइन 2022 की गर्मियों तक भारत में ऑपरेशन शुरू करना चाहती है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

नई दिल्ली : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित नयी विमानन कंपनी अकासा एयर ने भारत में सेवा शुरू करने के लिए अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी बोइंग को 72 '737 मैक्स' विमानों का ऑर्डर दिया है. मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई.

अकासा एयर और बोइंग ने संयुक्त बयान में कहा कि अकासा एयर के ऑर्डर में 737 मैक्स परिवार के दो संस्करण शामिल हैं, जिसमें 737-8 और उच्च क्षमता वाला 737-8-200 शामिल है.

गौरतलब है कि नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले महीने भारत में आकाश एयर के परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया था. आकासा एयर ब्रांड नाम से एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड भारतीय विमानन सेक्टर में उतर रही है.

सस्ती एयरलाइंस शुरू करने की योजना

Akasa Air के CEO विनय दुबे ने 72 विमानों के ऑर्डर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कम लागत में बेहतर विमान (737-मैक्स) मिलने से हमारा सस्ती एयरलाइन चलाने का उद्देश्य पूरा होगा. इसके अलावा बोइंग 737 MAX प्लेन पर्यावरण के भी अनुकूल है.

उन्होंने बताया कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है. भारत में हवाई यात्रा क्षेत्र में तेज ग्रोथ की संभावना है. अकासा एयरलाइंस का लक्ष्य लोगों को सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध कराना है. अकासा कंपनी के पास 737 मैक्स विमान होने से वह भारतीय बाजार में अपनी पकड़ तेजी से मजबूत करेगी.

यह भी पढ़ें- राकेश झुनझुनवाला की अकासा के सामने चुनौतियां कम नहीं, कैसे देंगे सस्ता हवाई टिकट ?

मंत्रालय से मिल चुकी है NOC

राकेश झुनझुनवाला की Akasa एयरलाइंस को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से NOC मिल चुका है. अकासा एयरलाइंस की उड़ानें 2022 की गर्मियों से शुरू हो जाएंगी. नई एयरलाइन में राकेश झुनझुनवाला की करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी है. खबर है कि वे इस वेंचर में करीब 35 मिलियन डॉलर निवेश करेंगे. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि एयरलाइन 2022 की गर्मियों तक भारत में ऑपरेशन शुरू करना चाहती है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Last Updated : Nov 16, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.