लुधियाना : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में संलिप्त अकाली नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर निर्मल सिंह काहलों के भतीजे संदीप काहलों को आज अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस को शक है कि शार्पशूटर्स को मनसा ले जाकर हथियार मुहैया कराया गया था.
जानकारी के मुताबिक, संदीप काहलों के खिलाफ सलेम तबरी थाने में पहले से दर्ज मुकदमों के अलावा हत्या की साजिश की धारा 302 और आर्म्स एक्ट के तहत अन्य धाराएं जोड़ी गई हैं. संदीप काहलों वर्तमान ब्लॉक विकास व पंचायत अधिकारी (BDPO) हैं. संदीप काहलों को कुछ दिन पहले मूसेवाला हत्याकांड में लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. संदीप के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ भी गहरे संबंध बताए जाते हैं.
संदीप काहलों सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद लुधियाना में अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा था. पुलिस ने जगह-जगह दबिश दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया था. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कातिलों को मनसा ले जाने और उन्हें हथियार सप्लाई करने का उन पर आरोप है.