ETV Bharat / bharat

पंजाब में धर्मांतरण रोधी कानून की जरूरत पर विचार करे सिख समुदाय: जत्थेदार - Punjab news

अकाल तख्त ने पंजाब में धर्मांतरण रोधी कानून की जरूरत पर विचार करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पंजाब में धर्म परिवर्तन के लिए कुछ ईसाई मिशनरियों के प्रयासों की निंदा की.

Giani Harpreet Singh
ज्ञानी हरप्रीत सिंह
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 6:36 PM IST

अमृतसर : अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Akal Takht Jathedar Giani Harpreet Singh) ने बृहस्पतिवार को सिख समुदाय से पंजाब में धर्मांतरण रोधी कानून (anti-conversion law in Punjab) की जरूरत पर विचार करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जत्थेदार ने कहा, 'समय आ गया है कि सिख समुदाय पंजाब में धर्मांतरण रोधी कानून की मांग करने के बारे में विचार करे. पंजाब में जिस तरह की स्थिति पैदा हो रही है, उसे देखते हुए सिख समुदाय को इसके बारे में सोचने की जरूरत है.'

अमृतसर के ददुआना गांव में ईसाई मिशनरियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को कथित रूप से बाधित करने के लिए कुछ निहंग सिखों के खिलाफ मामला दर्ज होने के कुछ दिन बाद जत्थेदार का यह बयान आया है. मंगलवार रात चार नकाबपोश व्यक्तियों ने पंजाब के तरनतारन जिले में एक गिरजाघर पर धावा बोलकर उसमें तोड़फोड़ की थी और पादरी की कार को आग लगा दी थी.

एक बयान के अनुसार, जत्थेदार ने पंजाब में धर्म परिवर्तन के लिए किए किए जा रहे कुछ तथाकथित ईसाई मिशनरियों के 'शरारतपूर्ण' प्रयासों की निंदा की और इसे समुदायों को विभाजित करने का प्रयास करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ 'तथाकथित ईसाई मिशनरी' पाखंडी, अंधविश्वासी व कपटपूर्ण तरीकों को अपनाकर सिखों का जबरन धर्म परिवर्तन कर रहे हैं. जत्थेदार ने कहा, 'ऐसे तरीके अपनाए जा रहे हैं, जिनकी ईसाई धर्म भी अनुमति नहीं देता.'

उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब सिखों और पिछड़े वर्ग के हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है. जत्थेदार ने कहा कि पंजाब के सिखों और हिंदुओं को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने पंजाब सरकार पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. जत्थेदार ने केंद्र सरकार से तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने सिख संगठनों से अनुरोध किया कि वे प्रशासन से धर्मांतरण के मामलों की शिकायत करें.

उन्होंने एक बार फिर, पंजाब सरकार से निहंग सिखों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की. जत्थेदार ने कहा, 'हमने 5 सितंबर को श्री आनंदपुर साहिब में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है. इस मुद्दे पर चर्चा करने के अलावा निश्चित रूप से इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : धर्म परिवर्तन की कोशिश को ग्रामीणों ने किया नाकाम, 4 ईसाई मिशनरी गिरफ्तार

(पीटीआई-भाषा)

अमृतसर : अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Akal Takht Jathedar Giani Harpreet Singh) ने बृहस्पतिवार को सिख समुदाय से पंजाब में धर्मांतरण रोधी कानून (anti-conversion law in Punjab) की जरूरत पर विचार करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जत्थेदार ने कहा, 'समय आ गया है कि सिख समुदाय पंजाब में धर्मांतरण रोधी कानून की मांग करने के बारे में विचार करे. पंजाब में जिस तरह की स्थिति पैदा हो रही है, उसे देखते हुए सिख समुदाय को इसके बारे में सोचने की जरूरत है.'

अमृतसर के ददुआना गांव में ईसाई मिशनरियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को कथित रूप से बाधित करने के लिए कुछ निहंग सिखों के खिलाफ मामला दर्ज होने के कुछ दिन बाद जत्थेदार का यह बयान आया है. मंगलवार रात चार नकाबपोश व्यक्तियों ने पंजाब के तरनतारन जिले में एक गिरजाघर पर धावा बोलकर उसमें तोड़फोड़ की थी और पादरी की कार को आग लगा दी थी.

एक बयान के अनुसार, जत्थेदार ने पंजाब में धर्म परिवर्तन के लिए किए किए जा रहे कुछ तथाकथित ईसाई मिशनरियों के 'शरारतपूर्ण' प्रयासों की निंदा की और इसे समुदायों को विभाजित करने का प्रयास करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ 'तथाकथित ईसाई मिशनरी' पाखंडी, अंधविश्वासी व कपटपूर्ण तरीकों को अपनाकर सिखों का जबरन धर्म परिवर्तन कर रहे हैं. जत्थेदार ने कहा, 'ऐसे तरीके अपनाए जा रहे हैं, जिनकी ईसाई धर्म भी अनुमति नहीं देता.'

उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब सिखों और पिछड़े वर्ग के हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है. जत्थेदार ने कहा कि पंजाब के सिखों और हिंदुओं को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने पंजाब सरकार पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. जत्थेदार ने केंद्र सरकार से तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने सिख संगठनों से अनुरोध किया कि वे प्रशासन से धर्मांतरण के मामलों की शिकायत करें.

उन्होंने एक बार फिर, पंजाब सरकार से निहंग सिखों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की. जत्थेदार ने कहा, 'हमने 5 सितंबर को श्री आनंदपुर साहिब में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है. इस मुद्दे पर चर्चा करने के अलावा निश्चित रूप से इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : धर्म परिवर्तन की कोशिश को ग्रामीणों ने किया नाकाम, 4 ईसाई मिशनरी गिरफ्तार

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.