ETV Bharat / bharat

मिजोरम में एके-56 राइफलें व खाली मैगजीन बरामद

मिजोरम के चंपई जिले में सीमा शुल्क विभाग और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने तीन एके-56 राइफलें और तीन खाली मैगजीन सहित नगदी रुपये बरामद किए हैं. इसके अलावा टीम ने 230000 म्यांमार की मुद्रा भी बरामद की. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर....

Customs
Customs
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:34 PM IST

मिजोरम : मिजोरम के चंपई जिला सीमा शुल्क विभाग और असम राइफल्स की सेरशिप बटालियन की एक संयुक्त टीम ने तीन एके-56 राइफलें और तीन खाली मैगजीन सहित नगदी रुपये बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में अतिक्रमण हटाने के दौरान नारेबाजी कर फेंके पत्थर

मिजोरम के चंपई जिले में जोटे के जंगल क्षेत्र में यह बरामदगी की गई, जिसमें 230000 म्यांमार की मुद्रा बरामद की गई है.

सीमा शुल्क विभाग और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने तीन एके-56 श्रृंखला राइफलें और तीन खाली कारतूस बरामद किये. मैगजीन के साथ तीन एके-56 राइफल्स को एक लाल कपड़े में लपेटकर रखा गया था.

इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

मिजोरम : मिजोरम के चंपई जिला सीमा शुल्क विभाग और असम राइफल्स की सेरशिप बटालियन की एक संयुक्त टीम ने तीन एके-56 राइफलें और तीन खाली मैगजीन सहित नगदी रुपये बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में अतिक्रमण हटाने के दौरान नारेबाजी कर फेंके पत्थर

मिजोरम के चंपई जिले में जोटे के जंगल क्षेत्र में यह बरामदगी की गई, जिसमें 230000 म्यांमार की मुद्रा बरामद की गई है.

सीमा शुल्क विभाग और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने तीन एके-56 श्रृंखला राइफलें और तीन खाली कारतूस बरामद किये. मैगजीन के साथ तीन एके-56 राइफल्स को एक लाल कपड़े में लपेटकर रखा गया था.

इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.