ETV Bharat / bharat

राजस्थानः इंग्लैंड में समंदर की ऊंची लहर में लापता हुआ अजमेर का सुजल...पिता ने विदेश मंत्रालय से लगाई गुहार - Ajmer student missing

इंग्लैंड में इंजीनियरिंग कर रहे अजमेर निवासी छात्र सुजल साहू का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला (Ajmer student missing in England) है. वह अपने दोस्तों के साथ इंग्लैंड के क्लैक्टन पियर एसेक्स बीच पर गया था. यहां वह समंदर की ऊंची लहरों की चपेट में आ गया. इसके बाद से वह लापता है. हालांकि उसके साथ गए 5 दोस्तों को बचा लिया गया है. सुजल के पिता ने जिला कलेक्टर के माध्यम से विदेश मंत्रालय से मदद की अपील की है.

Ajmer student missing in England, Ajmer student dragged by tide in England
इंग्लैंड में समंदर की ऊंची लहर में लापता हुआ अजमेर का सुजल.
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 7:24 PM IST

अजमेर. इंग्लैंड में इंजीनियरिंग कर रहे अजमेर निवासी छात्र समुद्र किनारे ऊंची लहरों की चपेट में आने से लापता हो (Ajmer student dragged by tide in England) गया. छात्र सुजल साहू अपने दोस्तों के साथ बिच पर घूमने गया था. इस दौरान समंदर की ऊंची लहरों की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि उसके 5 दोस्तों को सुरक्षित बचा लिया गया है. जबकि समंदर की ऊंची लहर में वह लापता हो गया. इंग्लैंड के क्लैक्टन पियर एसेक्स बीच का यह मामला बताया जा रहा है. लापता छात्र के पिता ने अजमेर कलेक्टर से उसे घर लाने की गुहार लगाई है.

हनुमान नगर निवासी भगवान दास साहू ने बताया कि उनका पुत्र सुजल इंग्लैंड में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहा है. उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को सुजल क्लैक्टन पियर एसेक्स बीच (Clacton Pier Essex Beach) पर अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था. वहां अचानक तूफान आने से समंदर की लहरें ऊंचाई तक उठने लगीं. जिसमें 6 दोस्त उन लहरों में डूबने लगे, पांच दोस्तों को उन लहरों से बचा लिया गया जबकि सुजल लापता हो गया. वहां की पुलिस और दोस्तों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. सुजल के दोस्त राघव ने उसके लापता हो जाने का मैसेज मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग कर दिया.

इंग्लैंड में समंदर की ऊंची लहर में लापता हुआ अजमेर का सुजल.

पढ़ें: गर्मी की छुट्टी बिताने गया परिवार लापता, रिश्तेदार ने दर्ज कराया मामला

पिता ने लगाई गुहार: सुजल के पिता ने अजमेर कलेक्टर अंशदीप से गुहार लगाई है कि विदेश मंत्रालय के माध्यम से सुजल को खोजने की कार्रवाई की जाए. साथ ही परिवार को जल्द वीजा मिले ताकि परिवार का कोई सदस्य इंग्लैंड जा सके. सुजल के पिता ने बताया कि परिवार में सुजल और उसकी एक बहन है. बहन उदयपुर में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत है. जबकि सुजल इंग्लैंड में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. उसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए 3 वर्ष बीत चुके हैं. सुजल से माता-पिता को काफी उम्मीदें हैं. सुजल के लापता हुए 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. माता-पिता को सुजल के मिलने की पूरी उम्मीद है.

अजमेर. इंग्लैंड में इंजीनियरिंग कर रहे अजमेर निवासी छात्र समुद्र किनारे ऊंची लहरों की चपेट में आने से लापता हो (Ajmer student dragged by tide in England) गया. छात्र सुजल साहू अपने दोस्तों के साथ बिच पर घूमने गया था. इस दौरान समंदर की ऊंची लहरों की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि उसके 5 दोस्तों को सुरक्षित बचा लिया गया है. जबकि समंदर की ऊंची लहर में वह लापता हो गया. इंग्लैंड के क्लैक्टन पियर एसेक्स बीच का यह मामला बताया जा रहा है. लापता छात्र के पिता ने अजमेर कलेक्टर से उसे घर लाने की गुहार लगाई है.

हनुमान नगर निवासी भगवान दास साहू ने बताया कि उनका पुत्र सुजल इंग्लैंड में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहा है. उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को सुजल क्लैक्टन पियर एसेक्स बीच (Clacton Pier Essex Beach) पर अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था. वहां अचानक तूफान आने से समंदर की लहरें ऊंचाई तक उठने लगीं. जिसमें 6 दोस्त उन लहरों में डूबने लगे, पांच दोस्तों को उन लहरों से बचा लिया गया जबकि सुजल लापता हो गया. वहां की पुलिस और दोस्तों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. सुजल के दोस्त राघव ने उसके लापता हो जाने का मैसेज मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग कर दिया.

इंग्लैंड में समंदर की ऊंची लहर में लापता हुआ अजमेर का सुजल.

पढ़ें: गर्मी की छुट्टी बिताने गया परिवार लापता, रिश्तेदार ने दर्ज कराया मामला

पिता ने लगाई गुहार: सुजल के पिता ने अजमेर कलेक्टर अंशदीप से गुहार लगाई है कि विदेश मंत्रालय के माध्यम से सुजल को खोजने की कार्रवाई की जाए. साथ ही परिवार को जल्द वीजा मिले ताकि परिवार का कोई सदस्य इंग्लैंड जा सके. सुजल के पिता ने बताया कि परिवार में सुजल और उसकी एक बहन है. बहन उदयपुर में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत है. जबकि सुजल इंग्लैंड में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. उसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए 3 वर्ष बीत चुके हैं. सुजल से माता-पिता को काफी उम्मीदें हैं. सुजल के लापता हुए 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. माता-पिता को सुजल के मिलने की पूरी उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.