ETV Bharat / bharat

अजित पवार के दावे पर शरद पवार ने EC से कहा- बिना पक्ष सुने ना लें कोई फैसला - शरद पवार का दावा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और इसके सिंबल पर जहां एक ओर बागी अजित पवार की ओर से दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शरद पवार का कहना है कि पार्टी उनकी है. इसे लेकर अब शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वह बिना उनका पक्ष सुने कोई फैसला न करे. इधर, चुनाव आयोग ने अजित पवार की ओर से मिली याचिका प्राप्त कर ली है.

Sharad Pawar
शरद पवार
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 7:57 PM IST

मुंबई: अजित पवार ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और उसके चुनाव चिह्न पर दावा किया है, जिसके बाद शरद पवार आक्रामक हो गए हैं. शरद पवार ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि आयोग हमारा पक्ष सुने बिना पार्टी और सिंबल पर कोई फैसला न ले. इधर, चुनाव आयोग ने कहा कि अजित पवार की ओर से पार्टी पर और चुनाव चिह्न पर दावा करने वाली याचिका उन्हें प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा, "भारतीय चुनाव आयोग को अजित पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है. आयोग को जयंत पाटिल से भी एक चेतावनी मिली है कि उन्होंने नौ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है." अब यह देखना भी जरूरी है कि चुनाव आयोग क्या फैसला लेगा.

बता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत के बाद पार्टी और चुनाव चिह्न पर दावा किया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को पार्टी और सिंबल दे दिया. वहीं अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत के बाद अजित पवार ने सीधे तौर पर पार्टी और सिंबल पर दावा ठोक दिया है. इसलिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इसे चुनाव आयोग में चुनौती दी है. पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष को सारी शक्तियां दे दी गई हैं. इसलिए, राष्ट्रपति प्राधिकारी की नियुक्ति का आदेश दे सकते हैं. केवियट में कहा गया है कि चूंकि कार्यकारी अध्यक्ष एक नाममात्र का पद है, इसलिए चुनाव आयोग को उनके अनुरोध पर कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए. बता दें बीते रविवार की दोपहर महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी हलचल लेकर आया, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अजित पवार ने पार्टी को दो फाड़ कर दिया.

  • Election Commission of India has received a petition from Ajit Pawar staking claim to Nationalist Congress Party and party symbol. The commission has also received a caveat from Jayant Patil that they have initiated disqualification process against 9 MLAs: Sources pic.twitter.com/Flqqn0ojph

    — ANI (@ANI) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे बाद उन्होंने एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को समर्थन देकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. एनसीपी का एक कुनबा शरद पवार के साथ है. पार्टी में विधायकों की संख्या को लेकर दोनों एक अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं.

मुंबई: अजित पवार ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और उसके चुनाव चिह्न पर दावा किया है, जिसके बाद शरद पवार आक्रामक हो गए हैं. शरद पवार ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि आयोग हमारा पक्ष सुने बिना पार्टी और सिंबल पर कोई फैसला न ले. इधर, चुनाव आयोग ने कहा कि अजित पवार की ओर से पार्टी पर और चुनाव चिह्न पर दावा करने वाली याचिका उन्हें प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा, "भारतीय चुनाव आयोग को अजित पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है. आयोग को जयंत पाटिल से भी एक चेतावनी मिली है कि उन्होंने नौ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है." अब यह देखना भी जरूरी है कि चुनाव आयोग क्या फैसला लेगा.

बता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत के बाद पार्टी और चुनाव चिह्न पर दावा किया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को पार्टी और सिंबल दे दिया. वहीं अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत के बाद अजित पवार ने सीधे तौर पर पार्टी और सिंबल पर दावा ठोक दिया है. इसलिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इसे चुनाव आयोग में चुनौती दी है. पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष को सारी शक्तियां दे दी गई हैं. इसलिए, राष्ट्रपति प्राधिकारी की नियुक्ति का आदेश दे सकते हैं. केवियट में कहा गया है कि चूंकि कार्यकारी अध्यक्ष एक नाममात्र का पद है, इसलिए चुनाव आयोग को उनके अनुरोध पर कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए. बता दें बीते रविवार की दोपहर महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी हलचल लेकर आया, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अजित पवार ने पार्टी को दो फाड़ कर दिया.

  • Election Commission of India has received a petition from Ajit Pawar staking claim to Nationalist Congress Party and party symbol. The commission has also received a caveat from Jayant Patil that they have initiated disqualification process against 9 MLAs: Sources pic.twitter.com/Flqqn0ojph

    — ANI (@ANI) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे बाद उन्होंने एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को समर्थन देकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. एनसीपी का एक कुनबा शरद पवार के साथ है. पार्टी में विधायकों की संख्या को लेकर दोनों एक अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 5, 2023, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.