जम्मू: रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शनिवार को कहा कि भारतीय सेना का मनोबल बहुत ऊंचा है और सैनिक कभी भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर दम तैयार रहते हैं. भट्ट ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने संकट की परिस्थितियों में हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है. रक्षा राज्य मंत्री ने उत्तरी कमान में ध्रुव युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने और देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद अपने संबोधन में कहा, 'आज हमारे जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है. हम किसी भी समय किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार हैं.'
-
आज उधमपुर में भारतीय थलसेना की उत्तरी कमान में 'ध्रुव युद्ध स्मारक' पर शहीदों को स्मरण किया एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।@NorthernComd_IA pic.twitter.com/yX0PZL1Tf6
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) October 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज उधमपुर में भारतीय थलसेना की उत्तरी कमान में 'ध्रुव युद्ध स्मारक' पर शहीदों को स्मरण किया एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।@NorthernComd_IA pic.twitter.com/yX0PZL1Tf6
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) October 22, 2022आज उधमपुर में भारतीय थलसेना की उत्तरी कमान में 'ध्रुव युद्ध स्मारक' पर शहीदों को स्मरण किया एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।@NorthernComd_IA pic.twitter.com/yX0PZL1Tf6
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) October 22, 2022
उन्होंने कहा कि जब भी देश को किसी संकट या आपदा के समय किसी भी स्थिति का सामना करना पड़ता है तो सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भट्ट ने कहा कि आज देश में स्थिति बदल गई है. विकास की दृष्टि से नकारात्मक विचार सकारात्मक विचारों में बदल गए हैं. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सीमाओं की सुरक्षा करने और आंतरिक सुरक्षा की स्थिति को स्थिर रखने के लिए हमेशा युद्ध की स्थिति में रहने के लिए उत्तरी कमान की सराहना की.
एक रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने उधमपुर में उत्तरी कमान के मुख्यालय का दौरा किया, जहां उन्हें सुरक्षा और अभियान चलाने की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की और रक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. भट्ट ने उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में 'शौर्य दिवस (इन्फैंट्री डे) मोटरसाइकिल रैली' को भी झंडी दिखाकर रवाना किया.
1947-48 के युद्ध के दौरान भारतीय सेना के श्रीनगर पहुंचने के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बाइक रैली का आयोजन किया गया है. रैली का समापन 27 अक्टूबर को यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर होगा. मंत्री ने बाद में राष्ट्रीय कैडिट कोर (एनसीसी) की लड़कियों से भी बातचीत की. (पीटीआई-भाषा)