नई दिल्ली: राजधानी में हवाई यात्रियों के लिए बुधवार शाम अचानक से तेज हवाओं और बारिश के कारण कई फ्लाइट्स कुछ देर के लिए आसमान में मंडराती रहीं, जिससे यात्री परेशान हो उठे. ऐसा होने से लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी आने लगे. दरअसल बुधवार शाम दिल्ली का मौसम अचानक खराब हो गया, जिस वजह से रन वे पर फ्लाइट के लैंड करने के हालात नहीं बन पा रहे थे. जिससे करीब आधा दर्जन फ्लाइट्स हवा में चक्कर काटती रहीं.
आसमान में मंडराने वाले विमानों में घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों ही फ्लाइट्स शामिल थीं. वहीं फ्लाइट में बैठे लोग जानकारी न मिलने की वजह से परेशान होने लगे. पायलट लगातार एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क कर रन वे पर लैंड करने की अनुमति की मांग कर रहे थे, लेकिन हालात अनुकूल न होने के कारण, एटीसी फ्लाइट्स को लैंड करने की अनुमति नहीं दे रहा था.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के पंतनगर से जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू, पहले दिन इतने यात्रियों ने किया सफर
खराब मौसम और विलंब के बाद कई फ्लाइट्स को दिल्ली से जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. हालांकि बाद में जब मौसम में सुधार हुआ, तब फ्लाइट्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने की अनुमति दी गई. इसके बाद हवा में चक्कर काट रहे फ्लाइट्स बारी-बारी करके रन वे पर उतरे, तब हवाई यात्रियों ने राहत की सांस ली. बाद में उन्हें पता चला कि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट्स लैंड करने में मुश्किल हो रही थी.