बोस्टन : मीडिया खबरों में दो महीने पहले कहा गया था कि अकासा अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग से बी737 मैक्स विमानों की खरीद के लिए बातचीत कर रही है. विमानन बाजार में एयरबस के ए-320 श्रृंखला के विमान बोइंग के बी-737 विमानों से प्रतिस्पर्धा करते हैं.
एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) क्रिश्चियन शेरर ने यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी योजना बोइंग द्वारा अकासा को दी गई पेशकश का जवाब देने की है? उन्होंने कहा कि हम जवाबी पेशकश देने के कारोबार में नहीं हैं. हमारी अकासा के साथ बातचीत चल रही है. अकासा को प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला का समर्थन है.
इंडिगो के पूर्व अध्यक्ष आदित्य घोष कंपनी के निदेशक मंडल में हैं. कंपनी का इरादा 2022 की गर्मियों में परिचालन शुरू करने का है. कंपनी ने अगले चार साल में करीब 70 विमानों के परिचालन की योजना बनाई है. यह पूछे जाने पर कि अकासा के साथ बातचीत किस चरण में है, शेरर ने कहा कि यह निजी चीज है.
मैं आपसे सिर्फ यह कह सकता है कि जब आप भारत में एयरलाइन शुरू करना चाहते हैं, तो आपको किस बेंचमार्क की जरूरत है. यह काफी निश्चित है. इंडिगो और कुछ हद तक गो फर्स्ट तथा स्पाइसजेट इसमें हैं. लेकिन बड़ा खिलाड़ी निश्चित रूप से इंडिगो है.
यह भी पढ़ें-बिजली का कोई संकट नहीं, बेवजह भ्रम फैलाया जा रहा : ऊर्जा मंत्री आरके सिंह
इंडिगो दुनिया में सबसे सफल एकल गलियारे (आइल) वाले विमान का परिचालन करती है. उन्होंने कहा इसके साथ ही उसके पास सबसे आधुनिक ए-320 और अब ए-321 विमान भी हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए यह स्वाभाविक है कि भारत में एक नए उद्यम को उस बेंचमार्क को देखना चाहिए. इंडिगो भारतीय घरेलू विमानन बाजार में लगभग 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी विमानन कंपनी है.
(पीटीआई-भाषा)