ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में एयर शो, ब्रिटेन के आयरन मैन रिचर्ड ब्राउनिंग ने आकाश में भरी उड़ान, विद्यार्थी हुए रोमांचित

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 7:51 PM IST

जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्रांगण में शनिवार को एयर शो और मिकेनिक डॉग शो का आयोजन किया गया. प्रोग्राम के प्रारंभ में ब्रिटेन सेना की और से आए रिचर्ड ब्राउनिंग अपने आविष्कार जेट पैक सूट और मिकेनिक डॉग के बारे में जानकारी दी.

Air show at National Military School Dholpur
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में एयर शो
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में एयर शो, देखें हवा में उड़ता इंसान

धौलपुर. अब तक हमने सिर्फ हॉलीवुड की फिल्मों में ही आयरन मैन को खास सूट पहनकर आसमान में उड़ते देखा है. लेकिन ब्रिटेन के रिचर्ड ब्राउनिंग ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के प्रांगण में यह कारनामा करके दिखाया कि एक आम आदमी असल जिंदगी में एक जेट पैक सूट पहनकर कैसे उड़ सकता है?. रिचर्ड ब्राउनिंग पलक झपकते ही हवा में उड़ने लगे, ठीक किसी फिल्मी सुपर हीरो की तरह आसमान में करतब दिखाए.

स्टाफ व छात्रों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनकी हौसला अफजाई की. जिस सूट को पहनकर रिचर्ड ब्राउनिंग हवा में उड़े थे, उस सूट की कीमत लगभग 3.04 करोड़ रुपए है. रिचर्ड ब्राउनिंग इस जेट पैक सूट अविष्कार की वजह से गिनीज बुक में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. यह सूट 51 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ सकता है और 12000 फुट की ऊंचाई तक जा सकता है. ब्राउनिंग के पिता एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर थे, जबकि उनके दादा लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलट थे तथा उनकी दादी भी एक हेलीकॉप्टर कंपनी में काम करती थी.

पढ़ें: राष्ट्रीय जंबूरी की शुरुआत, एयर शो में हैरतअंगेज कारनामे...पारंपरिक नृत्य ने मोहा मन

इस शो के बाद मैकेनिक डॉग शो का भी आयोजन किया गया. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अनीस अहमद ने बताया रोबोटिक डॉग, यह मैकेनिक डॉग एक साउथ कोरियन कंपनी से मंगाया गया है. इस शो में भी छात्रों को रोबोटिक डॉग की खूबियां गिनाई गई. उन्होंने बताया रोबोटिक डॉग किसी वार में बम को कैसे डिटेक्ट करते है, और उनको डिफ्यूज करने में कैसे सक्षम हैं इसके बारे में जानकारी दी गई. ये रोबोटिक डॉग आम जिन्दगी में भी कई खूबियों के साथ मददगार साबित हो सकता है.

कार्यक्रम से मिलिट्री स्कूल के विद्यार्थी हुए रोमांचितः राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टी पी ने बताया कार्यक्रम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिला है. उन्होंने बताया इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम आगे आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा. विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग के साथ इस कार्यक्रम की बारीकियों को समझा है. आयरन मैन रिचर्ड ब्राउनिंग ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का बखूबी जवाब दिया है. उन्होंने बताया राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में इस प्रकार के आयोजन आगे भी होते रहेंगे. विज्ञान के युग में विद्यार्थियों को टेक्निकल जानकारियों से अवगत कराया जाता रहेगा.

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में एयर शो, देखें हवा में उड़ता इंसान

धौलपुर. अब तक हमने सिर्फ हॉलीवुड की फिल्मों में ही आयरन मैन को खास सूट पहनकर आसमान में उड़ते देखा है. लेकिन ब्रिटेन के रिचर्ड ब्राउनिंग ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के प्रांगण में यह कारनामा करके दिखाया कि एक आम आदमी असल जिंदगी में एक जेट पैक सूट पहनकर कैसे उड़ सकता है?. रिचर्ड ब्राउनिंग पलक झपकते ही हवा में उड़ने लगे, ठीक किसी फिल्मी सुपर हीरो की तरह आसमान में करतब दिखाए.

स्टाफ व छात्रों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनकी हौसला अफजाई की. जिस सूट को पहनकर रिचर्ड ब्राउनिंग हवा में उड़े थे, उस सूट की कीमत लगभग 3.04 करोड़ रुपए है. रिचर्ड ब्राउनिंग इस जेट पैक सूट अविष्कार की वजह से गिनीज बुक में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. यह सूट 51 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ सकता है और 12000 फुट की ऊंचाई तक जा सकता है. ब्राउनिंग के पिता एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर थे, जबकि उनके दादा लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलट थे तथा उनकी दादी भी एक हेलीकॉप्टर कंपनी में काम करती थी.

पढ़ें: राष्ट्रीय जंबूरी की शुरुआत, एयर शो में हैरतअंगेज कारनामे...पारंपरिक नृत्य ने मोहा मन

इस शो के बाद मैकेनिक डॉग शो का भी आयोजन किया गया. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अनीस अहमद ने बताया रोबोटिक डॉग, यह मैकेनिक डॉग एक साउथ कोरियन कंपनी से मंगाया गया है. इस शो में भी छात्रों को रोबोटिक डॉग की खूबियां गिनाई गई. उन्होंने बताया रोबोटिक डॉग किसी वार में बम को कैसे डिटेक्ट करते है, और उनको डिफ्यूज करने में कैसे सक्षम हैं इसके बारे में जानकारी दी गई. ये रोबोटिक डॉग आम जिन्दगी में भी कई खूबियों के साथ मददगार साबित हो सकता है.

कार्यक्रम से मिलिट्री स्कूल के विद्यार्थी हुए रोमांचितः राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टी पी ने बताया कार्यक्रम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिला है. उन्होंने बताया इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम आगे आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा. विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग के साथ इस कार्यक्रम की बारीकियों को समझा है. आयरन मैन रिचर्ड ब्राउनिंग ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का बखूबी जवाब दिया है. उन्होंने बताया राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में इस प्रकार के आयोजन आगे भी होते रहेंगे. विज्ञान के युग में विद्यार्थियों को टेक्निकल जानकारियों से अवगत कराया जाता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.