नई दिल्ली: एअर इंडिया की फ्लाइट में बीते 26 नवंबर 2022 एक यात्री द्वारा अपनी महिला सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि, '26 नवंबर 2022 को एअर इंडिया की उड़ान AI102 की घटना, एअर इंडिया में मेरे और मेरे सहयोगियों के लिए व्यक्तिगत पीड़ा का विषय रही है. एअर इंडिया की प्रतिक्रिया बहुत तेज होनी चाहिए थी. हम इस स्थिति को जिस तरह से किया जाना चाहिए था उससे निपटने में असफल रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा , 'टाटा समूह और एअर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरे विश्वास के साथ खड़े हैं. हम ऐसी अनियंत्रित प्रकृति की किसी भी घटना को रोकने या उसका समाधान करने के लिए प्रत्येक प्रक्रिया की समीक्षा और मरम्मत करेंगे.'
गौरतलब है कि पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली एअर इंडिया की उड़ान के दौरान एक बुजुर्ग महिला पर एक व्यक्ति ने कथित रूप से पेशाब कर दी थी. ऐसा ही एक दूसरा मामला 6 दिसंबर को भी सामने आया. इसमें एअर इंडिया की उड़ान पेरिस से राष्ट्रीय राजधानी की ओर आ रही थी.
इस दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला सहयात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था. हैरानी की बात यह है कि दोनों चौंकाने वाली घटनाएं 11 दिनों के अंतराल में हुईं थीं. इसके अलावा बीती 5 जनवरी को इस मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जवाबदेह प्रबंधक, इन-फ्लाइट सर्विसेज के निदेशक, एअर इंडिया और उस उड़ान के पायलटों व केबिन क्रू सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया किया था. इसमें डीजीसीए ने पूछा था कि उनके कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न की जाए.