मुंबई: नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान के इंजन में खराबी आ गई. उसके बाद फ्लाइट को रूस के सुदूर मगदान शहर में आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इसकी जानकारी बोर्ड के अधिकारी ने दी है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली निजी वाहक ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से उड़ान AI173 को मंगलवार को इंजन में खराबी के कारण रूस के मगदान के लिए डायवर्ट किया गया था. बोइंग 777-200 LR विमान 216 यात्रियों और 16 चालक दल को लेकर सुरक्षित उतरा.
दरअसल, बोइंग 777-200 LR विमान के इंजन में खराबी के कारण मंगलवार को मगदान की ओर मोड़ दिया गया था. जहां पर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. गुरुवार को एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मगदान रूस (GDX) से सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई, जिससे सभी यात्रियों और चालक दल को सैन फ्रांसिस्को (एसएफओ) के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- India Aviation Sector: भारत अधिक विदेशी गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानों का हकदार- एयर इंडिया सीईओ एयर इंडिया की दिल्ली-सिडनी फ्लाइट में अचानक लगे तेज झटके, कई यात्री घायल |
उन्होंने कहा कि उड़ान ने 8 जून (स्थानीय समय) को 1027 बजे जीडीएक्स से प्रस्थान किया और 8 जून (स्थानीय समय) को 0015 बजे एसएफओ पहुंचने की उम्मीद है. आगमन पर सभी यात्रियों के लिए निकासी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए एयर इंडिया ने एसएफओ में अतिरिक्त ऑन-ग्राउंड समर्थन जुटाया है. एसएफओ की टीम यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है, जिसमें चिकित्सा देखभाल, जमीनी परिवहन और लागू मामलों में आगे के कनेक्शन शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है.
(पीटीआई)