ETV Bharat / bharat

रूस में आपात लैंडिंग के बाद Air India का दूसरा विमान यात्रियों को लेकर सैन फ्रांसिस्को रवाना - सैन फ्रांसिस्को

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान के इंजन में खराबी आने के बाद फ्लाइट को रूस के सुदूर मगदान शहर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद एयर इंडिया सभी यात्रियों के वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की.

Air India
Air India
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 7:52 AM IST

मुंबई: नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान के इंजन में खराबी आ गई. उसके बाद फ्लाइट को रूस के सुदूर मगदान शहर में आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इसकी जानकारी बोर्ड के अधिकारी ने दी है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली निजी वाहक ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से उड़ान AI173 को मंगलवार को इंजन में खराबी के कारण रूस के मगदान के लिए डायवर्ट किया गया था. बोइंग 777-200 LR विमान 216 यात्रियों और 16 चालक दल को लेकर सुरक्षित उतरा.

दरअसल, बोइंग 777-200 LR विमान के इंजन में खराबी के कारण मंगलवार को मगदान की ओर मोड़ दिया गया था. जहां पर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. गुरुवार को एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मगदान रूस (GDX) से सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई, जिससे सभी यात्रियों और चालक दल को सैन फ्रांसिस्को (एसएफओ) के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-

India Aviation Sector: भारत अधिक विदेशी गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानों का हकदार- एयर इंडिया सीईओ

एयर इंडिया की दिल्ली-सिडनी फ्लाइट में अचानक लगे तेज झटके, कई यात्री घायल

Misbehaviour in Flight: दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में क्रू मेंबर्स से मारपीट, यात्री पर लगा दो साल का बैन

उन्होंने कहा कि उड़ान ने 8 जून (स्थानीय समय) को 1027 बजे जीडीएक्स से प्रस्थान किया और 8 जून (स्थानीय समय) को 0015 बजे एसएफओ पहुंचने की उम्मीद है. आगमन पर सभी यात्रियों के लिए निकासी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए एयर इंडिया ने एसएफओ में अतिरिक्त ऑन-ग्राउंड समर्थन जुटाया है. एसएफओ की टीम यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है, जिसमें चिकित्सा देखभाल, जमीनी परिवहन और लागू मामलों में आगे के कनेक्शन शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है.

(पीटीआई)

मुंबई: नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान के इंजन में खराबी आ गई. उसके बाद फ्लाइट को रूस के सुदूर मगदान शहर में आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इसकी जानकारी बोर्ड के अधिकारी ने दी है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली निजी वाहक ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से उड़ान AI173 को मंगलवार को इंजन में खराबी के कारण रूस के मगदान के लिए डायवर्ट किया गया था. बोइंग 777-200 LR विमान 216 यात्रियों और 16 चालक दल को लेकर सुरक्षित उतरा.

दरअसल, बोइंग 777-200 LR विमान के इंजन में खराबी के कारण मंगलवार को मगदान की ओर मोड़ दिया गया था. जहां पर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. गुरुवार को एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मगदान रूस (GDX) से सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई, जिससे सभी यात्रियों और चालक दल को सैन फ्रांसिस्को (एसएफओ) के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-

India Aviation Sector: भारत अधिक विदेशी गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानों का हकदार- एयर इंडिया सीईओ

एयर इंडिया की दिल्ली-सिडनी फ्लाइट में अचानक लगे तेज झटके, कई यात्री घायल

Misbehaviour in Flight: दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में क्रू मेंबर्स से मारपीट, यात्री पर लगा दो साल का बैन

उन्होंने कहा कि उड़ान ने 8 जून (स्थानीय समय) को 1027 बजे जीडीएक्स से प्रस्थान किया और 8 जून (स्थानीय समय) को 0015 बजे एसएफओ पहुंचने की उम्मीद है. आगमन पर सभी यात्रियों के लिए निकासी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए एयर इंडिया ने एसएफओ में अतिरिक्त ऑन-ग्राउंड समर्थन जुटाया है. एसएफओ की टीम यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है, जिसमें चिकित्सा देखभाल, जमीनी परिवहन और लागू मामलों में आगे के कनेक्शन शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.