ETV Bharat / bharat

विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर उतरते समय खंभे से टकराया विमान, बड़ा हादसा टला

आंध्र प्रदेश के गन्नवरम में विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के समय इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गया. हालांकि, बड़ा हादसा होने से टल गया.

विजयवाड़ा एयरपोर्ट
विजयवाड़ा एयरपोर्ट
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 10:40 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के गन्नवरम में विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के समय विमान इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गया.

एअर इंडिया एक्सप्रेस के बोइंग विमान के रनवे पर उतरने के समय बिजली के खंभे से टकराने से उसका दाहिना पंख मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.

एयरपोर्ट के निदेशक जी मधुसूदन राव ने बताया कि चालक दल सहित विमान में सवार सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब दोहा से आ रहा यह विमान गन्नावरम के हवाई अड्डे पर उतरा था. यह फ्लाइट तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली तक थी.

उन्होंने कहा कि कुल 64 यात्रियों में से 19 यात्रियों को विजयवाडा में उतरना था, शेष यात्री तिरुचिरापल्ली जा रहे थे.

विमान में यात्रा कर रहीं रेशमा ने कहा कि उतरने के समय थोड़ा का झटका लगने के कारण दहशत फैल गई थी, लेकिन बाद में लैंडिंग ठीक हो गई.

एक अन्य यात्री काकीनाडा की वरलक्ष्मी ने कहा कि भगवान की कृपा से कोई अनहोनी नहीं हुई. एयरलाइंस के कर्मचारियों ने कहा कि मामूली हादसा था.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : जोधपुर में सेना का ट्रक पलटा, छह जवान घायल

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान को विजयवाड़ा में रोका गया है और अधिकारी आज रात 45 यात्रियों को तिरुचिरापल्ली भेजने के लिए वैकल्पिक प्रबंध कर रहे हैं.

अमरावती : आंध्र प्रदेश के गन्नवरम में विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के समय विमान इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गया.

एअर इंडिया एक्सप्रेस के बोइंग विमान के रनवे पर उतरने के समय बिजली के खंभे से टकराने से उसका दाहिना पंख मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.

एयरपोर्ट के निदेशक जी मधुसूदन राव ने बताया कि चालक दल सहित विमान में सवार सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब दोहा से आ रहा यह विमान गन्नावरम के हवाई अड्डे पर उतरा था. यह फ्लाइट तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली तक थी.

उन्होंने कहा कि कुल 64 यात्रियों में से 19 यात्रियों को विजयवाडा में उतरना था, शेष यात्री तिरुचिरापल्ली जा रहे थे.

विमान में यात्रा कर रहीं रेशमा ने कहा कि उतरने के समय थोड़ा का झटका लगने के कारण दहशत फैल गई थी, लेकिन बाद में लैंडिंग ठीक हो गई.

एक अन्य यात्री काकीनाडा की वरलक्ष्मी ने कहा कि भगवान की कृपा से कोई अनहोनी नहीं हुई. एयरलाइंस के कर्मचारियों ने कहा कि मामूली हादसा था.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : जोधपुर में सेना का ट्रक पलटा, छह जवान घायल

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान को विजयवाड़ा में रोका गया है और अधिकारी आज रात 45 यात्रियों को तिरुचिरापल्ली भेजने के लिए वैकल्पिक प्रबंध कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 20, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.