ETV Bharat / bharat

एयर होस्टेस ने फ्लाइट में नन्हे बेटे का इस तरह किया स्वागत, हो गए सब भावुक - air hostess mother with toddler

एयरहोस्टेस मां ने अपने नन्हे बच्चे का फ्लाइट पर कुछ इस अंदाज में स्वागत किया कि इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. मां ने कहा, सबसे बड़ा वीआईपी का स्वागत करते हुए बहुत ही गर्वित महसूस कर रही हूं. पढ़ें पूरी खबर. Air hostess greets toddler son.

air hostess greets toddler
फ्लाइट में नन्हे बेटे का स्वागत
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 4:56 PM IST

वाशिंगटन : एक एयरहोस्टेस का वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह अपने बच्चे का फ्लाइट पर स्वागत करती हुई दिख रही है. इस वीडियो को खुद उसने पोस्ट किया है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से वह बच्चा एक यात्री की तरह प्लेन में दाखिल होता है, उसके बाद वह अपना बोर्डिंग पास और पासपोर्ट केबिन क्रू को देता है. वह केबिन क्रू और कोई नहीं, बल्कि उसकी मां है. Air hostess greets toddler son.

उसने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा कि आज मैं सबसे बड़े वीआईपी का स्वागत करते हुए बहुत ही गर्वित महसूस कर रही हूं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया, और अंत में दोनों ने कैमरे की ओर देखकर बाय कहा. air hostess mother with toddler.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, ओ माय गुडनेस, सो क्यूट एंड एडोरेबल. एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा, अब तक का सबसे सुंदर वीडियो. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा सबसे शानदार. इसे एक सप्ताह पहले पोस्ट किया गया था. toddler in flight.

ये भी पढे़ं : जब ऋतिक रोशन ने छुए फैन के पैर, देखिए वायरल वीडियो

वाशिंगटन : एक एयरहोस्टेस का वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह अपने बच्चे का फ्लाइट पर स्वागत करती हुई दिख रही है. इस वीडियो को खुद उसने पोस्ट किया है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से वह बच्चा एक यात्री की तरह प्लेन में दाखिल होता है, उसके बाद वह अपना बोर्डिंग पास और पासपोर्ट केबिन क्रू को देता है. वह केबिन क्रू और कोई नहीं, बल्कि उसकी मां है. Air hostess greets toddler son.

उसने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा कि आज मैं सबसे बड़े वीआईपी का स्वागत करते हुए बहुत ही गर्वित महसूस कर रही हूं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया, और अंत में दोनों ने कैमरे की ओर देखकर बाय कहा. air hostess mother with toddler.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, ओ माय गुडनेस, सो क्यूट एंड एडोरेबल. एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा, अब तक का सबसे सुंदर वीडियो. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा सबसे शानदार. इसे एक सप्ताह पहले पोस्ट किया गया था. toddler in flight.

ये भी पढे़ं : जब ऋतिक रोशन ने छुए फैन के पैर, देखिए वायरल वीडियो

Last Updated : Sep 1, 2022, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.