नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और 11 अन्य देशों के बीच 'एयर बबल' समझौते के तहत संचालित की जा रही विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से नेपाल और भूटान के नागरिकों को यात्रा करने की अनुमति दी गई है.
मंत्रालय ने ट्विटर पर बताया कि इन 11 देशों में इथियोपिया, फ्रांस, जर्मनी, इराक, केन्या, नीदरलैंड, कतर, रवांडा, तंजानिया, यूक्रेन और यूएई हैं.
कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च से ही देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं. हालांकि विमान कंपनियों को मई के बाद 'वंदे भारत मिशन' के तहत और जुलाई के बाद 'एयर बबल' समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करने की अनुमति दी गई.
भारत ने नेपाल और भूटान समेत करीब 22 देशों के साथ इस तरह का समझौता किया है.
पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय मुसाफिर सीधे एयरलाइन्स में बुकिंग करें, हमें आवेदन की जरूरत नहीं: विमानन मंत्रालय
नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड के साथ एयर बबल समझौते के तहत यात्रा करने वाले अब यूरोपीय संघ या शेनजेन इलाके, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीकी देशों की यात्राएं कर सकते हैं.'