ETV Bharat / bharat

Air Asia: पक्षी के टकराने से लखनऊ कोलकाता विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

पक्षी से टकराने के बाद एयर एशिया लखनऊ कोलकाता के विमान की लखनऊ हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है इस दौरान किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

air asia plane
एयर एशिया का विमान
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 2:41 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 3:30 PM IST

लखनऊ: पक्षी से टकराने के बाद एयर एशिया लखनऊ कोलकाता के विमान की लखनऊ हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई. जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ, जब फ्लाइट टेक-ऑफ कर रही थी. बताया जा रहा है कि पक्षी के टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और सभी यात्री सुरक्षित हैं. अधिकारियों की मानें तो यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है.

बता दें कि एक ऐसी ही घटना बीते साल अक्टूबर माह में भी सामने आई थी, जब अकासा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को टेक-ऑफ करने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर दोबारा लैंड करना पड़ा था. इस घटना में भी फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया था. इसके बाद केबिन में कुछ जलने की गंध आने लगी, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइंस की फ्लाइट बोइंग वीटी-वाईएई ने जब टेक ऑफ किया तब उसका इंजन सामान्य रूप से काम कर रहा था, लेकिन अचानक ही क्रू को केबिन से कुछ जलने की गंध आने लगी.

पढ़ें: Ruckus In Spicejet Flight : स्पाइसजेट की फ्लाइट में यात्री ने मचाया हंगामा

बता दें कि अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट मुंबई से बेंगलुरु जा रही थी. बता दें कि विमान से पक्षी के समस्या आमतौर पर उस वक्त सामने आती है, जब कोई फ्लाइट कम ऊंचाई पर उड़ता है. अधिकारियों की माने तो ऐसी घटनाएं फ्लाइट के लैंड होते हुए या टेक-ऑफ करते समय आती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दौरान विमान कम ऊंचाई पर उड़ते हैं. अधिकारियों की माने तो विमान से पक्षी टकराने की ज्यादातर घटनाओं में कोई खतरा नहीं होता है, लेकिन कभी-कभार स्थिति बिगड़ जाती है और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती है.

लखनऊ: पक्षी से टकराने के बाद एयर एशिया लखनऊ कोलकाता के विमान की लखनऊ हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई. जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ, जब फ्लाइट टेक-ऑफ कर रही थी. बताया जा रहा है कि पक्षी के टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और सभी यात्री सुरक्षित हैं. अधिकारियों की मानें तो यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है.

बता दें कि एक ऐसी ही घटना बीते साल अक्टूबर माह में भी सामने आई थी, जब अकासा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को टेक-ऑफ करने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर दोबारा लैंड करना पड़ा था. इस घटना में भी फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया था. इसके बाद केबिन में कुछ जलने की गंध आने लगी, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइंस की फ्लाइट बोइंग वीटी-वाईएई ने जब टेक ऑफ किया तब उसका इंजन सामान्य रूप से काम कर रहा था, लेकिन अचानक ही क्रू को केबिन से कुछ जलने की गंध आने लगी.

पढ़ें: Ruckus In Spicejet Flight : स्पाइसजेट की फ्लाइट में यात्री ने मचाया हंगामा

बता दें कि अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट मुंबई से बेंगलुरु जा रही थी. बता दें कि विमान से पक्षी के समस्या आमतौर पर उस वक्त सामने आती है, जब कोई फ्लाइट कम ऊंचाई पर उड़ता है. अधिकारियों की माने तो ऐसी घटनाएं फ्लाइट के लैंड होते हुए या टेक-ऑफ करते समय आती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दौरान विमान कम ऊंचाई पर उड़ते हैं. अधिकारियों की माने तो विमान से पक्षी टकराने की ज्यादातर घटनाओं में कोई खतरा नहीं होता है, लेकिन कभी-कभार स्थिति बिगड़ जाती है और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती है.

Last Updated : Jan 29, 2023, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.