संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में AIMIM की जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला. यहीं नहीं शौकत अली ने हिंदू विवाह पर भी जहरीले बोल बोले. प्रदेश अध्यक्ष ने बहुसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया. उनके इन बयानों के बाद सियासत में बवाल मच गया है.
बीजेपी के खिलाफ उगला जहर: AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली संभल में बीते शुक्रवार की देर रात AIMIM की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. शौकत अली ने जनसभा को संबोधित करते बहुसंख्यक समाज को निशाना बनाते हुए बीजेपी के खिलाफ जमकर जहर उगला. शौकत अली ने हमला बोलते हुए कहा की बीजेपी जब भी कमजोर होती है मुसलमानों के निकाह, तीन तलाक, मदरसों की जांच और ज्ञानवापी जैसे मुद्दे लेकर आती है.
मुसलमानों ने देश पर 832 साल हुकूमत की: उन्होंने कहा कि लेकिन बीजेपी यह भूल रही है कि मुसलमानों ने इस देश पर 832 साल हुक्मरानी की है. हिंदू हमारे बादशाह के सामने हाथ जोड़कर जीहुजूरी करते रहे.. प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बहुसंख्यक समाज और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, हमने तुम्हारी बहन जोधाबाई से शादी कर मलिका-ए-हुस्न बनाया था. यही नहीं हमारे बादशाह अकबर ने जोधाबाई से शादी कर सेक्युलरिज्म की मिसाल भी पेश की थी.
हिंदू एक शादी करते हैं और तीन रखैल रखते हैं: प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बहुसंख्यक समुदाय पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि मुस्लिम दो निकाह करते हैं, लेकिन इज्जत के साथ करते हैं. उनके बच्चों का नाम राशन कार्ड और आधार कार्ड में भी होता है. वो यहीं पर ही नहीं रूके, उन्होंने कहा हिंदू एक शादी करते हैं और तीन रखैल रखते हैं. किसी को बताते तक नहीं और न ही अपनी नाजायज औलादों को अपना नाम ही देते हैं. इनकी नाजायज औलाद क्या करती है सब जानते हैं.
कोर्ट का फैसला होगा मान्य: AIMIM नेता ने ज्ञानवापी केस में कोर्ट के फैसले पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा अदालत ने जो फैसला दिया है वह सभी को मानना होगा. यह देश संविधान से चलेगा बीजेपी की मर्जी से नहीं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के हक के लिए हमारी संवैधानिक लड़ाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- 27 साल बाद दिवाली पर सूर्य ग्रहण का संयोग, जानें आप पर क्या होगा असर