अलीगढ़ : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला अध्यक्ष गुफरान नूर का विवादित वीडियो (aimim leader controversial video) सामने आने के बाद गुरुवार को अलीगढ़ की पूर्व महापौर और भाजपा की फायर ब्रांड नेता शकुंतला भारती (BJP leader Shakuntala Bharti) ने पलटवार किया है. शकुंतला भारती ने कहा कि गुफरान नूर को अगर ज्यादा बच्चे पैदा करना हो तो वह पाकिस्तान चले जाएं.
पूर्व मेयर ने कहा, 'गुफरान ये बताएं कि जनसंख्या वृद्धि पर किसने उनको डराया और धमकाया है. क्या जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई प्रस्ताव लाया गया है. ज्यादा बच्चे पैदा कर ओवैसी को प्रधानमंत्री बनाना, यह यह उनकी गंदी सोच है.'
शकुंतला भारती ने कहा कि बच्चे तो जानवर भी पैदा करते हैं. लेकिन बच्चों को अच्छे संस्कार देना लोगों का दायित्व है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को बच्चे पैदा करने की मशीन न समझें. उन्होंने कहा कि इनकी शरीयत में ही महिलाओं के उत्पीड़न करना लिखा है. यह सात-आठ निकाह करेंगे. महिलाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे. यह कहां का न्याय है?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने ट्रिपल तलाक पर कानून लेकर आए. भारती ने आगे कहा कि 'गुफरान नूर की यह बातें महिलाओं के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ है. अगर बच्चे पैदा करना ही उनका ध्येय है तो पाकिस्तान चले जाएं. वहां जनसंख्या वृद्धि करें. गुफरान नूर अपनी सोच को सही करें.'
यह भी पढ़ें- ओवैसी को PM बनाने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करें मुसलमान : AIMIM नेता
गौरतलब है कि एआईएमआईएम के अलीगढ़ जिलाध्यक्ष गुफरान नूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वह कह रहे हैं कि 'बच्चे नहीं होंगे तो हम लोग कैसे राज करेंगे? कैसे ओवैसी साहब प्रधानमंत्री और शौकत साहब मुख्यमंत्री बनेंगे? दलितों, मुसलमानों को डराया जा रहा है कि बच्चे बंद करो. क्यों बंद करें बच्चे? यह शरीयत के खिलाफ है.'
गुफरान का यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में गुफरान कुछ लोगों से चर्चा कर रहे हैं.