नई दिल्ली : ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) 2020 का एडमिट कार्ड कल यानी 18 नवंबर 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट - mat.aima.in पर जारी कर दिया है.
MAT 2020 का आयोजन AIMA द्वारा एक वर्ष में चार बार पूरे भारत में 300 कॉलेजों में MBA प्रवेश के लिए किया जाता है. इस बार कोविड -19 महामारी के कारण AIMA ने कागज की जगह रिमोट प्रोक्टर्ड इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (IBT) आयोजित करने का निर्णय लिया है.
MAT 2020 परीक्षा 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो स्लॉट (सुबह 10:00 से 12:30 बजे और शाम 4:00 से शाम 6:30 बजे) में आयोजित की जाएगी.
जो छात्र रिमोट प्रोक्टेड इंटरनेट आधारित टेस्ट (IBT) पर MAT 2020 के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए सीधे लिंक पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
https://mat.aima.in/dec20/admitcard-login
MAT 2020 परीक्षा अनुसूची का लिंक नीचे दिया गया है.
https://mat.aima.in/dec20/ibt-schedule