बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन वॉरियर्स के सम्मान समारोह (Honor Ceremony of covid Vaccination Warriors) को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश में चल रहे टीकाकरण अभियान में पात्र नागरिकों का संपूर्ण टीकाकरण करने वाला हिमाचल पहला राज्य है.
उन्होंने कहा कि इस बड़ी उपलब्धि पर मैं मुख्यमंत्री @jairamthakurbjp, स्वास्थ्यकर्मियों व प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह दो मायने में एक ऐतिहासिक दिन है. सबसे पहले, एम्स की ओपीडी ने काम करना शुरू कर दिया है और दूसरी बात हिमाचल प्रदेश कोविड टीकाकरण की डबल डोज देने के लिए जोश और उत्साह के साथ आगे आया है.
यह भी पढ़ें- PAC शताब्दी समारोह: जवाबदेही के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करें संसदीय समितियां : बिरला
बिलासपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि आज हम एक महीने में 31-32 करोड़ COVID डोज का निर्माण करते हैं. जब दुनिया के चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपने कर्तव्यों पर जाने से इनकार कर दिया, तो पीएम मोदी ने हमारे स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को ताली बजाकर प्रोत्साहित किया. आज भारत ने 127 करोड़ खुराकें दीं हैं.