नई दिल्ली: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने गुरुवार को शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के प्रवेश के बारे में जानकारी दी. एआईसीटीई ने यह जानकारी अपने ट्विटर पेज के माध्यम से दी.
बता दें, भारत सरकार ने साल 1970 में गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम शुरू किया था और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में डिग्री स्तर के संस्थानों के संकाय सदस्यों/शिक्षकों की विशेषज्ञता और क्षमताओं को बढ़ाना है.
14 नवंबर से शुरू होगा आवेदन
जानकारी के मुताबिक गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम अब अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा कार्यान्वित और निगरानी में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में आवेदन का प्रवेश और प्रस्तुतिकरण 14 नवंबर से शुरू होगा. वहीं, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट - https://www.aicte-india.org पर जाना होगा.
पढ़ें: फैशन के साथ त्योहारों का एहसास बढ़ाएंगे 4 ट्रेंडी परिधान
बेहतर शिक्षण क्षमताओं से लैस करने की योजना
यह कार्यक्रम केवल पॉलिटेक्निक के शिक्षकों के लिए है और प्रायोजित शिक्षक मास्टर और डॉक्टरेट दोनों डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को मास्टर और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने में सक्षम बनाना है, ताकि शिक्षकों को अध्ययन के संस्थानों के वातावरण में उजागर करके अनुसंधान की संस्कृति और बेहतर शिक्षण क्षमताओं से लैस किया जा सके.