ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस अंधेरी में नहीं रुकी, यात्रियों को हुई दिक्कतें - अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस

तेजस के बगैर रुके आगे बढ़ने पर तत्काल खलबली मच गई और रेलवे के अफसरों को मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद दादर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को रोका गया, जबकि यहां यह नहीं रुकती है. दादर में करीब 42 यात्रियों को अहमदाबाद से आई तेजस एक्सप्रेस से उतारा गया.

ahmedabad mumbai tejas express skips andheri halt
अंधेरी स्टेशन पर नहीं रुकी तेजस
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:08 AM IST

मुंबई : अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस अंधेरी स्टेशन पर रुके बगैर आगे बढ़ गई, जबकि ट्रेन में यात्री यहां उतरने का इंतजार कर रहे थे.

तेजस के बगैर रुके आगे बढ़ने पर तत्काल खलबली मच गई और रेलवे के अफसरों को मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद दादर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को रोका गया, जबकि यहां यह नहीं रुकती है. दादर में करीब 42 यात्रियों को अहमदाबाद से आई तेजस एक्सप्रेस से उतारा गया.

  • Ahmedabad-Mumbai Tejas Express moved past Andheri today without halting as scheduled halt. Matter was brought to notice of officials immediately & an unscheduled halt was promptly arranged at Dadar where approx 42 passengers deboarded. Matter is being enquired: Western Railway

    — ANI (@ANI) February 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: मोबाइल सिग्नल पाने के लिए 50 फुट ऊंचे झूले पर चढ़े मध्य प्रदेश के मंत्री

इससे यात्रियों को अपने सामान के साथ अंधेरी व अन्य गंतव्य तक जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पश्चिम रेलवे मामले की जांच करा रहा है.

मुंबई : अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस अंधेरी स्टेशन पर रुके बगैर आगे बढ़ गई, जबकि ट्रेन में यात्री यहां उतरने का इंतजार कर रहे थे.

तेजस के बगैर रुके आगे बढ़ने पर तत्काल खलबली मच गई और रेलवे के अफसरों को मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद दादर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को रोका गया, जबकि यहां यह नहीं रुकती है. दादर में करीब 42 यात्रियों को अहमदाबाद से आई तेजस एक्सप्रेस से उतारा गया.

  • Ahmedabad-Mumbai Tejas Express moved past Andheri today without halting as scheduled halt. Matter was brought to notice of officials immediately & an unscheduled halt was promptly arranged at Dadar where approx 42 passengers deboarded. Matter is being enquired: Western Railway

    — ANI (@ANI) February 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: मोबाइल सिग्नल पाने के लिए 50 फुट ऊंचे झूले पर चढ़े मध्य प्रदेश के मंत्री

इससे यात्रियों को अपने सामान के साथ अंधेरी व अन्य गंतव्य तक जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पश्चिम रेलवे मामले की जांच करा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.