पटना : बिहार की राजधानी पटना (Patna) में इन दिन ट्रांसफर पोस्टिंग (Transfer Posting) का खेल चल रहा है. ऐसे में कई अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. इसी ट्रांसफर के खेल में मगन सरकारी तंत्र ने मृत अधिकारी का भी ट्रांसफर कर दिया. जिसको लेकर तरह-तरह का चर्चा हो रही है. इससे यह समझा जा सकता है कि सरकारी विभाग द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग में कितनी लापरवाही बरती जा रही है.
ट्रांसफर पोस्टिंग में हेराफेरी
जानकारी के मुताबिक बिहार में 30 जून को हुए तबादलों की लंबी फेरहिस्त में कृषि विभाग का बड़ा गड़बड़झाला भी सामने आया है. कृषि विभाग में एक ऐसे अधिकारी का तबादला कर दिया गया, जिनका निधन हो चुका है. लेकिन विभाग की ओर से कृषि अधिकारी का भी तबादला कर दिया गया है. दरअसल दो महीने पहले ही कृषि अधिकारी अरुण कुमार शर्मा की मौत कोरोना के कारण हो गई थी, लेकिन सरकार की ओर से जो तबादले की सूची जारी की गई उसमें उनका नाम भी शामिल है. अरुण कुमार शर्मा का तबादला पटना जिले से भोजपुर जिले में कर दिया गया था.
मृतक का नाम भी है सूची में
बता दें कि अरुण कुमार शर्मा पटना जिले के नौबतपुर में पदस्थापित थे. वे मूल रूप से नवादा के रहने वाले थे. उनका निधन 27 अप्रैल को हो गया था. अरुण कुमार शर्मा को कोरोना होने के कारण जक्कनपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली थी. लेकिन विभाग के बाबुओं को इसका आभास तक नहीं था और उन्होंने तबादले की सूची में उनका नाम भी जोड़ दिया. कृषि विभाग ने आदेश को विलोपित करते हुए उनके स्थानांतरण को रद्द कर दिया, लेकिन इन सबके बीच विभाग की जमकर किरकिरी हुई.
पढ़ेंः नरेंद्र सिंह तोमर बोले- तीनों कृषि कानून नहीं होंगे वापस, बाकी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार सरकार