ETV Bharat / bharat

मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई

देश के टॉप 10 स्मारकों से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को रिकार्ड तोड़ आय होती है. इनमें ताजमहल की हिस्सेदारी 46 फीसदी है. इस वित्तीय वर्ष में ताजमहल के अकेले 25 करोड़ रुपये शामिल हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली का लाल किला (20%) है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 11:39 AM IST

आगरा : देश में 3665 संरक्षित स्मारक हैं. जिन्हें देखने के लिए हर साल देश और विदेशी से सैलानी पहुंचते हैं. देशी सैलानी और विदेशी मेहमानों की हसरत एक बार मोहब्बत की निशानी ताजमहल को निहारने की रहती है. सैलानियों में सबसे ज्यादा मशहूर ताजमहल राजस्व के मामले में टॉप पर है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के टॉप 10 स्मारक की सालाना कमाई की बात करें तो 55 करोड़ रुपये है. इस आय में ताजमहल के अकेले 25 करोड़ रुपये शामिल हैं. इस लिहाज से एएसआई के टॉप-10 स्मारक की आय में ताजमहल की हिस्सेदारी 46% है. कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर दिल्ली के लाल किला की हिस्सेदारी 20 फीसदी है.

मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.
मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.
एएसआई की जारी सूची के मुताबिक देश के स्मारकों में ताजमहल टॉप पर है. यानी ताजमहल सैलानियों की संख्या और कमाई में भी सरताज है. एएसआई के मुख्यालय की जारी सूची के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2021-2022 में ताजमहल से टिकट से 25.62 करोड़ रुपये टिकट बिक्री से प्राप्त हुए. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2020-2021 में भी ताजमहल से एएसआई की कमाई अन्य स्मारकों से ज्यादा रही थी. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-2022 में दिल्ली के लाल किले ने 6.01 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. एएसआई के टॉप 10 स्मारक में चौथे नंबर पर आगरा किला है. वित्तीय वर्ष 2021 2022 में आगरा किला से एएसआई की 4 करोड़ 43 हजार 965 रुपये की आय हुई. आंकड़ों को देखें तो ताजमहल और आगरा किला से 29 करोड़ 62 लाख 17 हजार 110 रुपये की आय एएसआई को हुई है.
मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.
मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.



कोरोना काल में भी टॉप पर रहा ताज : आगरा हम कोरोना काल की बात करें तो कोरोना की वजह से ताजमहल 188 दिन बंद रहा था. कोरोना संक्रमण से लगे पहले लॉकडाउन में आगरा का पर्यटन कारोबार बेपटरी हो गया था. वित्तीय वर्ष 2020-2021 में एएसआई को 9.54 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. तब दूसरे नंबर पर 6.51 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चेन्नई के ग्रुप ऑफ मान्यूमेंट मल्लापुरम ने दूसरे स्थान पर रहा था.

मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.
मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.



पर्यटकों की पहली पसंद ताज : एएसआई की कमाई के साथ ही पर्यटकों की पसंद के मामले ताजमहल टॉप पर है. वित्तीय वर्ष 2021-2022 की बात करें तो एएसआई के टॉप- 10 स्मारकों को देखने के लिए 1 करोड़ 15 लाख 44 हजार 031 सैलानी पहुंचे. जिसमें ताजमहल का दीदार करने 33 लाख 33हजार 533 सैलानी शामिल हैं. दिल्ली का लाल किला 1 करोड़ 32 लाख 9080 पर्यटकों ने देखा. आंकड़ों के मुताबिक ताजमहल के बाद पर्यटकों की दूसरी पसंद दिल्ली का लाल किला है.

मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.
मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.
यह भी पढ़ें : मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला, पार्टनर पर गोली मारने का आरोप

आगरा : देश में 3665 संरक्षित स्मारक हैं. जिन्हें देखने के लिए हर साल देश और विदेशी से सैलानी पहुंचते हैं. देशी सैलानी और विदेशी मेहमानों की हसरत एक बार मोहब्बत की निशानी ताजमहल को निहारने की रहती है. सैलानियों में सबसे ज्यादा मशहूर ताजमहल राजस्व के मामले में टॉप पर है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के टॉप 10 स्मारक की सालाना कमाई की बात करें तो 55 करोड़ रुपये है. इस आय में ताजमहल के अकेले 25 करोड़ रुपये शामिल हैं. इस लिहाज से एएसआई के टॉप-10 स्मारक की आय में ताजमहल की हिस्सेदारी 46% है. कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर दिल्ली के लाल किला की हिस्सेदारी 20 फीसदी है.

मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.
मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.
एएसआई की जारी सूची के मुताबिक देश के स्मारकों में ताजमहल टॉप पर है. यानी ताजमहल सैलानियों की संख्या और कमाई में भी सरताज है. एएसआई के मुख्यालय की जारी सूची के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2021-2022 में ताजमहल से टिकट से 25.62 करोड़ रुपये टिकट बिक्री से प्राप्त हुए. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2020-2021 में भी ताजमहल से एएसआई की कमाई अन्य स्मारकों से ज्यादा रही थी. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-2022 में दिल्ली के लाल किले ने 6.01 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. एएसआई के टॉप 10 स्मारक में चौथे नंबर पर आगरा किला है. वित्तीय वर्ष 2021 2022 में आगरा किला से एएसआई की 4 करोड़ 43 हजार 965 रुपये की आय हुई. आंकड़ों को देखें तो ताजमहल और आगरा किला से 29 करोड़ 62 लाख 17 हजार 110 रुपये की आय एएसआई को हुई है.
मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.
मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.



कोरोना काल में भी टॉप पर रहा ताज : आगरा हम कोरोना काल की बात करें तो कोरोना की वजह से ताजमहल 188 दिन बंद रहा था. कोरोना संक्रमण से लगे पहले लॉकडाउन में आगरा का पर्यटन कारोबार बेपटरी हो गया था. वित्तीय वर्ष 2020-2021 में एएसआई को 9.54 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. तब दूसरे नंबर पर 6.51 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चेन्नई के ग्रुप ऑफ मान्यूमेंट मल्लापुरम ने दूसरे स्थान पर रहा था.

मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.
मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.



पर्यटकों की पहली पसंद ताज : एएसआई की कमाई के साथ ही पर्यटकों की पसंद के मामले ताजमहल टॉप पर है. वित्तीय वर्ष 2021-2022 की बात करें तो एएसआई के टॉप- 10 स्मारकों को देखने के लिए 1 करोड़ 15 लाख 44 हजार 031 सैलानी पहुंचे. जिसमें ताजमहल का दीदार करने 33 लाख 33हजार 533 सैलानी शामिल हैं. दिल्ली का लाल किला 1 करोड़ 32 लाख 9080 पर्यटकों ने देखा. आंकड़ों के मुताबिक ताजमहल के बाद पर्यटकों की दूसरी पसंद दिल्ली का लाल किला है.

मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.
मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई.
यह भी पढ़ें : मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला, पार्टनर पर गोली मारने का आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.