नई दिल्ली : अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद देशभर में प्रदर्शन का दौर जारी है. रविवार को पंजाब के कई जिलों में इस योजना के विरोध में प्रदर्शन किया गया. लुधियाना जिले में भी करीब दो दर्जन संदिग्ध युवाओं ने रेलवे स्टेशन के बाहर और भीतर तोड़फोड़ की. इस दौरान उन्होंने खिड़कियों और दरवाजों को क्षति पहुंचाई जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उन्हें हिरासत मे ले लिया. स्टेशन पर की गई तोड़फोड़ के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया.
घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही प्रदर्शनकारी भाग निकले. बताया जा रहा है पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले पर बात करते हुए एएसआई बलजिंदर सिंह ने बताया कि करीब दो दर्जन से अधिक युवाओं ने सुबह लगभग 11 बजे रेलवे स्टेशन पर आए और तोड़फोड़ करने लगे. उन्होंने यह भी बताया कि घटना में शामिल सभी युवा 20 से 25 साल की आयु के बीच थे. इसके आलावा मुबंई में भी योजना के लिए विरोध प्रदर्शन की बात सामने आई है. खबर है कि डीवाईएफआई संगठन के लोगों ने रविवार को आईआईटी बॉम्बे के सामने विरोध प्रदर्शन किया है.
![w](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/pb-ldh-01-station-hungama-edit-wt-7205443_18062022125648_1806f_1655537208_39.jpg)
इसके साथ ही गुजरात के अहमदाबाद शहर में रविवार को सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए घोषित केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में बिना अनुमति के एकत्रित हुए 14 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि वे गांधीवादी तरीके से इस योजना का विरोध करने के लिए एकत्रित हुए थे. चार साल के कार्यकाल के लिए रक्षा बलों में युवाओं की भर्ती के वास्ते केंद्र द्वारा घोषित योजना अग्निपथ के विरोध में शहर के मेघानीनगर इलाके में एक स्थान पर लगभग 100 लोग इकट्ठे हुए, जिनमें ज्यादातर स्थानीय निवासी शामिल थे. मेघानीनगर पुलिस थाने के निरीक्षक जे पी चौहान ने कहा कि हमने उनमें से 14 को हिरासत में ले लिया, क्योंकि वे बिना अनुमति के एकत्रित हुए थे.
वहीं पश्चिम बंगाल में भी रविवार को प्रदर्शनकारियों ने सेरामपुर रेलवे स्टेशन के गेट पर अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया. इसपर तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां युवा विरोधी हैं. अगर सरकार केवल 4 साल के लिए जॉब देगी तब युवाओं का भविष्य कैसा होगा. इस तरह की नीतियों से किसी को लाभ नहीं होने वाला. सांसद कल्याण ने यह भी कहा कि विरोध प्रदर्शन विनाशकारी नहीं होना चाहिए.
![ww](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15602270_wb.jpg)
उधर अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने रविवार को कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली कई ट्रेन को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है. पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई. इसी तरह उन्होंने पूर्वा एक्सप्रेस के अपराह्न चार बजकर 50 मिनट पर रवाना होने की बात कही.
यह भी पढ़ें-Agnipath Scheme Protest: उपद्रवियों ने फूंकी पुलिस की जीप, चंदौली में भड़की हिंसा
अधिकारी ने कहा कि रविवार को हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश-दून एक्सप्रेस, सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस और कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गईं. सशस्त्र बलों में अल्प अवधि की संविदा भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस को भी परिचालन बाधाओं के कारण रविवार के लिए रद्द कर दिया गया है. असम के कई जिले बाढ़ की चपेट में है, जिससे परिवहन सेवाएं चरमरा गई हैं.