ETV Bharat / bharat

G20 summit के समापन के बाद अब घरेलू मुद्दों पर ध्यान दे सरकार: खड़गे - Congress targets BJP

जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद मोदी सरकार पर कांग्रेस ने निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार को सलाह दी कि अब उन्हें घरेलू मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 6:10 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई, बेरोजगारी और कथित भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अब मोदी सरकार को घरेलू मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने यह दावा भी किया कि जनता ने इस सरकार की विदाई का रास्ता बनाना शुरू कर दिया है. भारत की अध्यक्षता में जी20 के नेताओं का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन रविवार को यहां संपन्न हुआ. खड़गे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'अब जब जी20 की बैठक खत्म हो गई है, मोदी सरकार को घरेलू मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए.' उन्होंने कहा, "अगस्त में भोजन की एक आम थाली का दाम 24 प्रतिशत बढ़ गया. देश में बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत है. युवाओं का भविष्य अंधकारमय है."

खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कुशासन में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है. कैग ने कई रिपोर्ट में भाजपा की पोल खोली है, जम्मू-कश्मीर में 13,000 करोड़ रुपये का जल जीवन घोटाला सामने आया है, जिसमें एक दलित आईएएस अधिकारी को इसलिए प्रताड़ित किया गया, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार उजागर कर दिया. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री के परम मित्र की लूट हाल ही में फिर सामने आई है. रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने 2019 चुनाव के पहले आरबीआई के खजाने से मोदी सरकार को 3 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के सरकारी दबाव का विरोध किया था. यह खुलासा अब सामने आया है.

पढ़ें : मल्लिकार्जुन खड़गे को BJP समर्थित वकील का नोटिस, अशोक चक्र के गलत इस्तेमाल करने का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष का कहना था, मणिपुर में पिछले कुछ दिनों में फिर हिंसा हुई, हिमाचल प्रदेश में आपदा आई हुई है, पर अहंकारी मोदी सरकार उसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से बच रही है. इन सब के बीच, मोदी जी सच्चाई पर पर्दा डालने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. पर जनता मोदी सरकार के ध्यान भटकाने वाले मुद्दों के बजाय सच सुनना और देखना चाहती है. खड़गे ने कहा, "मोदी सरकार ध्यान लगाकर सुन ले कि 2024 में आपकी विदाई का रास्ता जनता ने बनाना शुरू कर दिया है."

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई, बेरोजगारी और कथित भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अब मोदी सरकार को घरेलू मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने यह दावा भी किया कि जनता ने इस सरकार की विदाई का रास्ता बनाना शुरू कर दिया है. भारत की अध्यक्षता में जी20 के नेताओं का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन रविवार को यहां संपन्न हुआ. खड़गे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'अब जब जी20 की बैठक खत्म हो गई है, मोदी सरकार को घरेलू मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए.' उन्होंने कहा, "अगस्त में भोजन की एक आम थाली का दाम 24 प्रतिशत बढ़ गया. देश में बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत है. युवाओं का भविष्य अंधकारमय है."

खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कुशासन में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है. कैग ने कई रिपोर्ट में भाजपा की पोल खोली है, जम्मू-कश्मीर में 13,000 करोड़ रुपये का जल जीवन घोटाला सामने आया है, जिसमें एक दलित आईएएस अधिकारी को इसलिए प्रताड़ित किया गया, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार उजागर कर दिया. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री के परम मित्र की लूट हाल ही में फिर सामने आई है. रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने 2019 चुनाव के पहले आरबीआई के खजाने से मोदी सरकार को 3 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के सरकारी दबाव का विरोध किया था. यह खुलासा अब सामने आया है.

पढ़ें : मल्लिकार्जुन खड़गे को BJP समर्थित वकील का नोटिस, अशोक चक्र के गलत इस्तेमाल करने का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष का कहना था, मणिपुर में पिछले कुछ दिनों में फिर हिंसा हुई, हिमाचल प्रदेश में आपदा आई हुई है, पर अहंकारी मोदी सरकार उसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से बच रही है. इन सब के बीच, मोदी जी सच्चाई पर पर्दा डालने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. पर जनता मोदी सरकार के ध्यान भटकाने वाले मुद्दों के बजाय सच सुनना और देखना चाहती है. खड़गे ने कहा, "मोदी सरकार ध्यान लगाकर सुन ले कि 2024 में आपकी विदाई का रास्ता जनता ने बनाना शुरू कर दिया है."

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.