मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए 10 जून को अयोध्या जाएंगे. शिवसेना सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि अयोध्या में इसकी तैयारी की जा रही है. (after raj Thackeray visit to Ayodhya aaditya Thackeray to follow).
राउत ने कहा कि पूरे देश से शिवसैनिक वहां पहुंचेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है, यह हमारा विश्वास है. राउत ने कहा, 'ठाकरे भगवान राम का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान महाराष्ट्र और भारत के अन्य हिस्सों से हजारों शिवसैनिक और युवा सैनिक आदित्य के साथ शामिल होंगे. आपको बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी अयोध्या जा रहे हैं. वह पांच जून को वहां पहुंचेंगे. यूपी के कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह राज ठाकरे की यात्रा का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते हैं, तब तक उन्हें अयोध्या में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. बृजभूषण सिंह ने धमकी दी है कि जब तक वह और उनकी पार्टी मनसे द्वारा अतीत में उत्तर भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें पवित्र शहर में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.
हालांकि, उनकी चेतावनी से ठीक उलट अयोध्या में अभी से ही राज ठाकरे के पक्ष में पोस्टर लगाए जा रहे हैं. कुछ पोस्टरों पर लिखा हुआ है, 'राज तिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी.' ठीक इसी तरह से पोस्टर और बैनर के साथ आदित्य ठाकरे की यात्रा के लिए भी माहौल तैयार किया गया है. इसमें दावा किया गया है कि असली नेता आ रहे हैं. ऐसे पोस्टरों को अप्रत्यक्ष रूप से आदित्य के चाचा राज ठाकरे की यात्रा पर निशाना बनाने के लिए तैयार किया गया है.
वैसे, राउत ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि अयोध्या में इस तरह के पोस्टर-बैनर किसने लगाए हैं और उन्होंने दोहराया कि आदित्य की यात्रा केवल भगवान राम के दर्शन के लिए होगी. इधर, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने राज ठाकरे के विरोध के मद्देनजर महाराष्ट्र भाजपा से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. मनसे ने पिछले हफ्ते तब विवाद खड़ा कर दिया था, जब उसने सभी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों को हटाने का अभियान शुरू किया था, जिससे महा विकास अघाड़ी सरकार के लिए तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी.
ये भी पढ़ें : भाजपा सांसद का अल्टीमेटम, राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगें, तभी अयोध्या में मिलेगी एंट्री