ETV Bharat / bharat

ICMR की वेबसाइट पर एक दिन में करीब छह हजार बार साइबर हमले : अधिकारी - भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद

AIIMS के बाद अब ICMR की वेबसाइट पर साइबर अटैक का मामला सामने आ रहा है. 24 घंटे में 6000 से ज्यादा बार वेबसाइट हैक करने की कोशिश की गई (Cyber attack on ICMR website).

Cyber attack on ICMR website
ICMR की वेबसाइट पर साइबर अटैक
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 2:48 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 7:08 PM IST

नई दिल्ली : एम्स का सर्वर हैक होने का मामला सामने आने के बाद साइबर हमलावरों ने भारत में अन्य स्वास्थ्य और अनुसंधान संगठनों की वेबसाइट और रोगी सूचना प्रणाली पर हमले तेज कर दिए हैं. साइबर हैकर्स ने 24 घंटे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की वेबसाइट पर 6000 से अधिक बार हमला करने की कोशिश की (Cyber attack on ICMR website).

एक अधिकारी ने बताया, '30 नवंबर को साइबर हैकर्स ने 24 घंटे की अवधि में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की वेबसाइट पर 6000 से अधिक बार हमला करने की कोशिश की.' ये हमले कथित रैनसमवेयर हमले की पृष्ठभूमि में हुए जिसकी वजह से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ऑनलाइन सेवा बाधित हो गई थी.

हमलावरों के विवरण के बारे में अधिकारी ने कहा कि 'आईसीएमआर वेबसाइट पर हमले हांगकांग स्थित ब्लैक लिस्टेड आईपी एड्रेस 103.152.220.133 से हुए थे. हालांकि वह सफल नहीं हो सके. हमने इस बारे में टीम को अलर्ट कर दिया है. अगर फायरवॉल में कुछ खामियां होतीं, तो हमलावर वेबसाइट की सुरक्षा में सेंध लगाने में सफल हो सकते थे.'

अधिकारी ने बताया, 'आईसीएमआर की वेबसाइट पर मौजूद सामग्री सुरक्षित है. वेबसाइट की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनआईसी डाटा सेंटर की है जो नियमित तौर पर इसे अद्यतन करता है. हमले को सफलतापूर्वक नाकाम किया गया.'

पढ़ें- एम्स का सर्वर अभी तक प्रभावित, हैकरों ने 200 करोड़ की मांग की : सूत्र

(भाषा इनपुट के साथ)

नई दिल्ली : एम्स का सर्वर हैक होने का मामला सामने आने के बाद साइबर हमलावरों ने भारत में अन्य स्वास्थ्य और अनुसंधान संगठनों की वेबसाइट और रोगी सूचना प्रणाली पर हमले तेज कर दिए हैं. साइबर हैकर्स ने 24 घंटे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की वेबसाइट पर 6000 से अधिक बार हमला करने की कोशिश की (Cyber attack on ICMR website).

एक अधिकारी ने बताया, '30 नवंबर को साइबर हैकर्स ने 24 घंटे की अवधि में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की वेबसाइट पर 6000 से अधिक बार हमला करने की कोशिश की.' ये हमले कथित रैनसमवेयर हमले की पृष्ठभूमि में हुए जिसकी वजह से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ऑनलाइन सेवा बाधित हो गई थी.

हमलावरों के विवरण के बारे में अधिकारी ने कहा कि 'आईसीएमआर वेबसाइट पर हमले हांगकांग स्थित ब्लैक लिस्टेड आईपी एड्रेस 103.152.220.133 से हुए थे. हालांकि वह सफल नहीं हो सके. हमने इस बारे में टीम को अलर्ट कर दिया है. अगर फायरवॉल में कुछ खामियां होतीं, तो हमलावर वेबसाइट की सुरक्षा में सेंध लगाने में सफल हो सकते थे.'

अधिकारी ने बताया, 'आईसीएमआर की वेबसाइट पर मौजूद सामग्री सुरक्षित है. वेबसाइट की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनआईसी डाटा सेंटर की है जो नियमित तौर पर इसे अद्यतन करता है. हमले को सफलतापूर्वक नाकाम किया गया.'

पढ़ें- एम्स का सर्वर अभी तक प्रभावित, हैकरों ने 200 करोड़ की मांग की : सूत्र

(भाषा इनपुट के साथ)

Last Updated : Dec 6, 2022, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.