ETV Bharat / bharat

तीन महीने में अफ्रीकी स्वाइन फीवर से मिजोरम में 4,832 सूअरों की मौत - Mizoram

अफ्रीकन स्वाइन फीवर की वजह से मिजोरम में तीन महीने में 4,832 सूअरों की मौत हो चुकी है. इसमें सिर्फ 31 मई 2021 को ही 81 सूअरों की मौत हो गई.

अफ्रीकी स्वाइन फीवर
अफ्रीकी स्वाइन फीवर
author img

By

Published : May 31, 2021, 9:04 PM IST

आइजोल : अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) ने भारतीय उपमहाद्वीप में 2020 में दस्तक दी थी. इसकी वजह से मिजोरम में तीन महीने में 4,832 सूअरों की मौत हो चुकी है.

राज्य के पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग के अनुसारअफ्रीकन स्वाइन फीवर के कारण मार्च से लेकर 2021 मई माह के बीच 4,832 सूअरों की मौत हो चुकी है. इसमें सिर्फ 31 मई, 2021 को अफ्रीकी स्वाइन बुखार से 81 सूअरों की मौत हो गई.

मिजोरम में पहली बार 25 मार्च, 2021 को लुंगसेन गांव में अफ्रीकी स्वाइन बुखार का पता चलने के बाद,सभी जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया था.

पढ़ें - बड़ी संख्या में एएसएफ से संक्रमित सूअर मारे गए

राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भोपाल ने पुष्टि की थी कि एएसएफ के कारण मौतें हो रही हैं. जिसके बाद 16 अप्रैल, 2021 को मिजोरम के मुख्य सचिव को सूचित किया गया.

उसी दिन मिजोरम पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग ने 'पशु अधिनियम 2009 और संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण' के तहत लुंगसेन को 'संक्रमित क्षेत्र' घोषित किया. मिजोरम के 8 जिलों- सियाहा, लवंगतलाई, लुंगलेई, सेरछिप, आइजोल, ख्वाजावल, चम्फाई और ममित में अब तक एएसएफ की पुष्टि हो चुकी है.

आइजोल : अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) ने भारतीय उपमहाद्वीप में 2020 में दस्तक दी थी. इसकी वजह से मिजोरम में तीन महीने में 4,832 सूअरों की मौत हो चुकी है.

राज्य के पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग के अनुसारअफ्रीकन स्वाइन फीवर के कारण मार्च से लेकर 2021 मई माह के बीच 4,832 सूअरों की मौत हो चुकी है. इसमें सिर्फ 31 मई, 2021 को अफ्रीकी स्वाइन बुखार से 81 सूअरों की मौत हो गई.

मिजोरम में पहली बार 25 मार्च, 2021 को लुंगसेन गांव में अफ्रीकी स्वाइन बुखार का पता चलने के बाद,सभी जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया था.

पढ़ें - बड़ी संख्या में एएसएफ से संक्रमित सूअर मारे गए

राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भोपाल ने पुष्टि की थी कि एएसएफ के कारण मौतें हो रही हैं. जिसके बाद 16 अप्रैल, 2021 को मिजोरम के मुख्य सचिव को सूचित किया गया.

उसी दिन मिजोरम पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग ने 'पशु अधिनियम 2009 और संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण' के तहत लुंगसेन को 'संक्रमित क्षेत्र' घोषित किया. मिजोरम के 8 जिलों- सियाहा, लवंगतलाई, लुंगलेई, सेरछिप, आइजोल, ख्वाजावल, चम्फाई और ममित में अब तक एएसएफ की पुष्टि हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.