ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान के राजदूत ने विदेश सचिव को अपने देश की जानकारी दी - नई दिल्ली

अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने मंगलवार को विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला को उनके देश में बढ़ती हिंसा एवं अमेरिकी सैनिकों की वापसी के कारण उभरती सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया. मामुन्दजई के साथ बैठक में श्रृंगला ने उन्हें अफगानिस्तान में शांति एवं समृद्धि के लिए भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के प्रति आश्वस्त किया. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

country
country
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 8:33 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने ट्वीट में कहा कि विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने अफगानिस्तान के राजदूत एफ मामुन्दजई का स्वागत किया. राजदूत ने विदेश सचिव को अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया. प्रवक्ता ने कहा कि विदेश सचिव ने हमारे अफगान दोस्तों को अफगानिस्तान की शांति एवं समृद्धि की दिशा में भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के प्रति आश्वस्त किया.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिछले कुछ सप्ताह में हिंसा एवं हमलों की अनेक घटनाएं सामने आई है. ये घटनाएं ऐसे समय घटी हैं जब अमेरिका 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को पूरी तरह से वापस बुलाना चाहता है जिससे इस युद्धग्रस्त देश में दो दशकों से जारी अमेरिकी सैन्य उपस्थिति समाप्त हो जाएगी. भारत हिंसा की बढ़ती घटनाओं तथा तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में अपने प्रभाव को बढ़ाने के प्रयासों को लेकर काफी चिंतित है.

यह भी पढ़ें-फादर स्टेन स्वामी की मौत के मामले में विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति से दखल की मांग की

अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता में भारत महत्वपूर्ण पक्षकार है. भारत ने युद्ध से जर्जर इस देश में विकास कार्यो में करीब तीन अरब डालर का निवेश किया है. भारत ने अफगानिस्तान नीत, नियंत्रित एवं उसके स्वामित्व वाली शांति प्रक्रिया का सदैव समर्थन किया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने ट्वीट में कहा कि विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने अफगानिस्तान के राजदूत एफ मामुन्दजई का स्वागत किया. राजदूत ने विदेश सचिव को अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया. प्रवक्ता ने कहा कि विदेश सचिव ने हमारे अफगान दोस्तों को अफगानिस्तान की शांति एवं समृद्धि की दिशा में भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के प्रति आश्वस्त किया.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिछले कुछ सप्ताह में हिंसा एवं हमलों की अनेक घटनाएं सामने आई है. ये घटनाएं ऐसे समय घटी हैं जब अमेरिका 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को पूरी तरह से वापस बुलाना चाहता है जिससे इस युद्धग्रस्त देश में दो दशकों से जारी अमेरिकी सैन्य उपस्थिति समाप्त हो जाएगी. भारत हिंसा की बढ़ती घटनाओं तथा तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में अपने प्रभाव को बढ़ाने के प्रयासों को लेकर काफी चिंतित है.

यह भी पढ़ें-फादर स्टेन स्वामी की मौत के मामले में विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति से दखल की मांग की

अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता में भारत महत्वपूर्ण पक्षकार है. भारत ने युद्ध से जर्जर इस देश में विकास कार्यो में करीब तीन अरब डालर का निवेश किया है. भारत ने अफगानिस्तान नीत, नियंत्रित एवं उसके स्वामित्व वाली शांति प्रक्रिया का सदैव समर्थन किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.