नई दिल्ली: बंगाल से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. TMC सांसद के खिलाफ सीबीआई और भाजपा सांसद को पत्र लिखकर आरोप लगाने वाले वकील जय अनंत देहाद्राई ने अपनी जान को खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वकील जय अनंत देहाद्राई ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उन्हें अब अपने जीवन के लिए गंभीर खतरे की आशंका है.
उन्होंने कहा है कि उन्होंने जब से टीएमसी संसद के खिलाफ सीबीआई और बीजेपी सांसद को पत्र लिखा है तब से टीएमसी सांसद की तरफ से उन्हें मामले को रफा-दफा करने के लिए धमकी दी जा रही है. आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता वकील देहाद्राई ने यह भी दावा किया कि उन्हें अपनी शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर किया गया था और ना मानने पर प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई.
ये भी पढ़ें: Who Is Jai Anant Dehadrai : जानें कौन हैं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का 'एक्स फ्रेंड' जय अनंत देहाद्रई
आपको बता दें कि जय अनंत और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पहले रिश्ते में थे. अलग होने के बाद दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे. देहाद्राई ने टीएमसी सांसद ने एक-दूसरे पर अपना पालतू कुत्ता चोरी का भी आरोप लगाया है. हालांकि यह मामला मामला कोर्ट में भी चल रहा है. पालतू डॉग फिलहाल टीएमसी संसद के पास है.
वकील जय अनंत ने शनिवार को पुलिस कमिश्नर को लिखे गए पत्र में कहा है कि मैं आज यह शिकायत और पत्र बेहद परेशान करने वाली परिस्थितियों और मजबूरी में लिख रहा हूं. पीएमसी सांसद और अन्य के खिलाफ 14 अक्टूबर को अपनी शिकायत के कारण उनके जीवन को खतरे की आशंका है. उन्होंने सीबीआई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को एक पत्र लिख कर शिकायत की थी. कई बार पीएमसी सांसद द्वारा उन्हें धमकाया भी जा रहा है. इसलिए उनकी जान को खतरा हो सकता है.