होसपेट : कर्नाटक के होसपेट कोर्ट परिसर में एक कांग्रेस नेता की निर्मम हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता और पेशे से अधिवक्ता तारिहल्ली वेंकटेश (48) की होसपेट कोर्ट परिसर में हत्या कर दी गई है. घटना के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें-पीएसएलवी-सी51 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू, कल होगा लॉन्च
यह संदेह है कि घटना पारिवारिक क्लेश की वजह से की गई होगी. पुलिस की मानें तो मृत वेंकटेश के एक रिश्तेदार मनोज पर ही यह आरोप लगाया गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.