नई दिल्ली : देश में कोरोना टीके के उत्पादन के लिए कच्चे माल व अन्य तत्वों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी प्रशासन से बात की जा रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने डिजिटल माध्यम से सप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उनसे अमेरिकी कंपनियों से टीके की खरीद के बारे में सवाल पूछा गया था.
टीके के निर्यात के प्रश्न पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि विदेशों में टीकों की आपूर्ति के बारे में बात करना ठीक नहीं होगा. इस समय घरेलू मांग पर ध्यान है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार टीका उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है जिसमें घरेलू स्तर पर टीके का उत्पादन बढ़ाने तथा विदेशों से आपूर्ति सुनिश्चित करना शामिल हैं.
बागची ने कहा कि हम मॉडर्ना, फाइजर जैसे अमेरिकी टीका विनिर्माताओं के साथ संपर्क बनाए हुए हैं. हम अमेरिकी प्रशासन के भी संपर्क में हैं ताकि भारत में टीके के उत्पादन के लिए कच्चे माल एवं अन्य तत्वों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान इस विषय को उठाया गया था. प्रवक्ता ने कहा कि तेजी से टीकाकरण के माध्यम से महामारी से निपटना हमारे साझा हित में है.
यह भी पढ़ें-'बच्चे हमारी प्राथमिकताओं में क्यों नहीं', पढ़ें नोबेल विजेता का पूरा साक्षात्कार
बांग्लादेश, नेपाल जैसे देशों से टीके की मांग एवं टीके के निर्यात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टीका उपलब्ध कराने सहित दूसरे देशों को कोविड से मुकाबला करने में मदद के लिए भारत आगे रहा है. उन्होंने कहा कि लेकिन इस समय घरेलू मांग पर ध्यान है.
(पीटीआई-भाषा)