कोलकाता : कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि वह (ममता) खुद को यह सिद्ध करने की कोशिश कर रही हैं कि वह ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखती हैं.
चौधरी ने कहा कि पहले ममता कहती थीं कि मैं हिजाब पहनती हूं, सजदा करती हूं और मुस्लिमों की रक्षा करती हूं. वह अब बदल गई हैं. भाजपा के बंगाल में आने के बाद वह यह सिद्ध करने की कोशिश कर रही हैं कि वह भी 'हिंदुत्व' की विचारधारा में विश्वास करती हैं.
राज्य में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया है. इस सीट पर ममता के खिलाफ भाजपा के नेता शुभेंदू अधिकारी रहेंगे.
पढ़ें-बंगाल विस चुनाव : ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन
राज्य में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होगा. इसकी शुरुआत 27 मार्च को होगी. इसके बाद क्रमश: एक, छह, 10, 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को मतदान होगा. मतों की गणना दो मई को की जाएगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.