कोलकाता : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर उनकी उस बात को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'टीएमसी का जन्म कांग्रेस से हुआ था. यदि कोई बच्चा अपनी मां से कहता है कि वह समाप्त हो चुकी है, तो इसका अर्थ है कि वह भी समाप्त हो गया है. वे राजनीति करते हैं लेकिन शिष्टाचार भूल जाते हैं और अपनी स्थिति को अस्वीकार कर देते हैं. उन्हें देखना चाहिए था कि वे किस पार्टी से पैदा हुए हैं.'
बता दें कि गोवा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य के तीन दिन के दौरे पर ममता बनर्जी ने कहा था कि कांग्रेस के निर्णय न ले पाने का अंजाम देश भुगत रहा है. उन्होंने कहा कि मैं अभी सब कुछ नहीं कह सकती क्योंकि वे राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते.
ये भी पढ़ें - कांग्रेस गंभीर नहीं इसलिए मोदी बने शक्तिशाली, हम नहीं चलने देंगे दिल्ली की 'दादागिरी' : ममता
कांग्रेस की वजह से मोदी जी और अधिक शक्तिशाली हो रहे हैं. अगर कोई निर्णय नहीं ले सकता तो उसके लिए देश को क्यों भुगतना चाहिए? टीएमसी अध्यक्ष ने कहा था कि कांग्रेस को पहले भी मौका मिला. भाजपा के खिलाफ लड़ने के बजाय वे मेरे राज्य में मेरे खिलाफ लड़े.