ETV Bharat / bharat

'मैंगलोर एयरपोर्ट नेमप्लेट में अडानी के नाम का इस्तेमाल गैरकानूनी' - मैंगलोर एयMangalore airport nameplate caseरपोर्ट नेमप्लेट का मामला

अडानी ने मैंगलोर एयरपोर्ट को मेंटेनेंस के लिए लीज पर लिया है. मैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नेमप्लेट में अडानी के नाम काे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.

मैंगलोर
मैंगलोर
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 7:41 PM IST

मैंगलोर : मंगलौर युवा तुलुनाडु संगठन (yuva Tulunadu organization) ने एक आरटीआई के जरिए दूसरी बार एयरपोर्ट अथॉरिटी से इस संबंध में जानकारी मांगी है.

आपकाे बता दें कि संगठन की यह वर्षों से मांग रही है कि मैंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम वीर पुरुषों तुलुनाडु (Tulunadu), कोटि चेन्नईह (Koti Chennaiah) के नाम पर रखा जाना चाहिए.

इस बीच, हवाई अड्डे के रखरखाव के लिए अडानी को लीज पर दिया गया. लीज के पहले दिन ही मैंगलोर एयरपोर्ट की नेमप्लेट (nameplate) पर अडानी के नाम काे लेकर खूब हंगामा हुआ. हालांकि तमाम विरोधों के बावजूद अडानी ने नाम बदलने के लिए काेई पहल नहीं की.

इस दाैरान युवा तुलुनाडु संगठन (yuva Tulunadu organization) के जरिए दिल राज अल्वा ( Dil Raj Alva) नाम के एक कारोबारी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी थी. अडानी के नाम काे लेकर पूछे गए सवाल का एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जवाब भी दिया.

लीज एग्रीमेंट के मुताबिक मैंगलोर एयरपोर्ट का नाम नहीं बदला जाएगा. वहीं एयरलाइन (airline) ने एक बयान में कहा कि अदानी के नाम का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है. हवाईअड्डा प्राधिकरण (Airport authority ) ने कहा कि इसे मंजूरी देने के लिए अडानी एजेंसी (Adani agency) को जल्द ही सूचित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : अडानी ग्रुप ने AAI से की तीन एयरपोर्ट का कब्जा लेने की अवधि तीन महीनें बढ़ाने की मांग

बता दें कि अडानी ने हाल ही में अपनी वेबसाइट और सोशल नेटवर्क पर से अडानी का नाम हटाया है. युवा तुलुनाडु संगठन ने नेमप्लेट से अडानी का नाम हटाने की मांग काे लेकर एक आरटीआई आवेदन किया है.

मैंगलोर : मंगलौर युवा तुलुनाडु संगठन (yuva Tulunadu organization) ने एक आरटीआई के जरिए दूसरी बार एयरपोर्ट अथॉरिटी से इस संबंध में जानकारी मांगी है.

आपकाे बता दें कि संगठन की यह वर्षों से मांग रही है कि मैंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम वीर पुरुषों तुलुनाडु (Tulunadu), कोटि चेन्नईह (Koti Chennaiah) के नाम पर रखा जाना चाहिए.

इस बीच, हवाई अड्डे के रखरखाव के लिए अडानी को लीज पर दिया गया. लीज के पहले दिन ही मैंगलोर एयरपोर्ट की नेमप्लेट (nameplate) पर अडानी के नाम काे लेकर खूब हंगामा हुआ. हालांकि तमाम विरोधों के बावजूद अडानी ने नाम बदलने के लिए काेई पहल नहीं की.

इस दाैरान युवा तुलुनाडु संगठन (yuva Tulunadu organization) के जरिए दिल राज अल्वा ( Dil Raj Alva) नाम के एक कारोबारी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी थी. अडानी के नाम काे लेकर पूछे गए सवाल का एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जवाब भी दिया.

लीज एग्रीमेंट के मुताबिक मैंगलोर एयरपोर्ट का नाम नहीं बदला जाएगा. वहीं एयरलाइन (airline) ने एक बयान में कहा कि अदानी के नाम का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है. हवाईअड्डा प्राधिकरण (Airport authority ) ने कहा कि इसे मंजूरी देने के लिए अडानी एजेंसी (Adani agency) को जल्द ही सूचित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : अडानी ग्रुप ने AAI से की तीन एयरपोर्ट का कब्जा लेने की अवधि तीन महीनें बढ़ाने की मांग

बता दें कि अडानी ने हाल ही में अपनी वेबसाइट और सोशल नेटवर्क पर से अडानी का नाम हटाया है. युवा तुलुनाडु संगठन ने नेमप्लेट से अडानी का नाम हटाने की मांग काे लेकर एक आरटीआई आवेदन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.