मुंबई: बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखने वाली अदाकारा जूही चावला आज अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. वह आज भी उतनी ही जवां और दिलकश हैं जब वह एक्टिंग के शिखर पर थीं. जूही का जन्म 13 नवंबर 1967 को अंबाला में हुआ था.
आज भी बेहद खूबसूरत नजर आने वाली अदाकारा जूही चावला ने साल 1984 में 'मिस इंडिया' का खिताब अपने नाम किया था. खिताब मिलने के बाद से उन्होंने पीछे मुरकर नहीं देखा. अपने कैरियर में जूही ने एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया. उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुईं.
जूही चावला ने साल 1986 में फिल्म 'सल्तनत' के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. हालांकि इस फिल्म में उन्हें सफलता नहीं मिली. लेकिन उन्होंने हार नही मानी. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्मों का रुख किया. वहां अपनी किस्मत आजमाने के बाद जूही ने फिर से बॉलीवुड में वापसी की.
इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्हें 1988 में पहला बड़ा ब्रेक फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में मिला. इस फिल्म में हीरो के रूप में अभिनेता आमीर खान थे. यह फिल्म बेहद सफल रही. इस फिल्म से जूही चावला एक्टिंग के शिखर पर पहुंच गयी.
इस फिल्म में जूही ने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों को अपना कायल बना दिया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुईं.
उनकी ऐसी फिल्में जो हिट हुई उनमें स्वर्ग (1990), प्रतिबंध (1990), बोल राधा बोल (1992) और राजू बन गया जेंटलमैन (1992) शामिल हैं. जूही ने हिंदी के साथ -साथ कई अन्य भाषाओं कि फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने बंगाली, पंजाबी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.