ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : गंगा किनारे समय बिता रहीं एक्ट्रेस भूमिका चावला - Telugu Film Industry

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म तेरे नाम की हीरोइन भूमिका चावला इन दिनों हरिद्वार में समय बिता रही हैं. भूमिका चावला हरिद्वार में गंगा किनारे रह रही हैं. यहां पर वो आध्यात्म के साथ-साथ गंगा योग कर रही हैं.

हरिद्वार में एक्ट्रेस भूमिका चावला
हरिद्वार में एक्ट्रेस भूमिका चावला
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 5:06 PM IST

देहरादून : 'तेरे नाम' (Tere Naam) फिल्म की हीरोइन भूमिका चावला (Actress Bhumika Chawla) इन दिनों हरिद्वार (Haridwar) में समय बिता रही हैं. कोरोना काल में उनको देवभूमि की शांत वादियां खूब पसंद आ रही हैं. भूमिका चावला हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी स्थित अपने पति भरत ठाकुर (Bharat Thakur) के फार्महाउस में लगभग तीन महीने से रुकी हुई हैं.

भूमिका के पति जाने-माने योगाचार्य

भूमिका चावला के पति जाने-माने योगाचार्य हैं. वह भी लंबे समय से हरिद्वार के कांगड़ी में अपने फार्म हाउस में ही हैं. भूमिका इस फार्म हाउस में रहकर योग और आध्यात्म में अपना समय बिता रही हैं.

पति भरत ठाकुर के साथ भूमिका
पति भरत ठाकुर के साथ भूमिका

भूमिका चावला समय मिलने पर ग्रामीणों के साथ घूमते हुए और उनसे बात करते हुए भी अक्सर दिखाई देती हैं.

योगाभ्यास करतीं भूमिका चावला
योगाभ्यास करतीं भूमिका चावला

पढ़ें: अभिमन्यु दासानी के नए वर्कआउट वीडियो ने बढ़ाया पारा

ग्रामीणों के साथ समय बिताती हैं भूमिका

भूमिका चावला जिस जगह पर अपना समय बिता रही हैं, वह शहर की भीड़भाड़ से दूर गंगा किनारे पर्वतों के नजदीक एक खूबसूरत जगह पर है. हालांकि, वह ज्यादा किसी से मिलती नहीं हैं, लेकिन आस-पास के ग्रामीणों की मानें, तो जब भी उनका मन करता है वह गांव में आकर समय बिताना पसंद करती हैं.

भूमिका चावला की तस्वीरें
ग्रामीणों के साथ घूमते दिख जाती हैं भूमिका.

यह भी पढ़ेंः एवलिन शर्मा ने शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को चौंकाया

ऑर्मी ऑफिसर थे भूमिका के पिता

बता दें, भूमिका चावला का जन्म साल 21 अगस्त 1978 में नई दिल्ली (New Delhi) में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. भूमिका ने अपनी पढ़ाई नई दिल्ली से पूरी की है. भूमिका के पिता एक आर्मी ऑफिसर (Army Officer) थे, भूमिका के एक बड़े भाई और एक छोटी बहन है.

भूमिका चावला की तस्वीरें
गंगा किनारे नजर आईं भूमिका.

तेलुगु फिल्म से की शुरुआत

भूमिका ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (Telugu Film Industry) से साल 2000 में फिल्म युवाकुदु (Film Yuvakudu) से की थी. इस फिल्म में वह अभिनेता सुमंत (Actor Sumant) के अपोजिट नजर आईं थीं.

तेलुगु सिनेमा (Telugu Film) में अच्छा करियर बनाने के बाद भूमिका ने हिंदी सिनेमा में सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'तेरे नाम' से कदम रखा. फिल्म तेरे नाम बॉक्स-ऑफिस (Box Office) पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही. इसके साथ ही भूमिका ने रन, दिल ने जिसे अपना कहा, सिलसिले आदि फिल्में भी कीं.

देहरादून : 'तेरे नाम' (Tere Naam) फिल्म की हीरोइन भूमिका चावला (Actress Bhumika Chawla) इन दिनों हरिद्वार (Haridwar) में समय बिता रही हैं. कोरोना काल में उनको देवभूमि की शांत वादियां खूब पसंद आ रही हैं. भूमिका चावला हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी स्थित अपने पति भरत ठाकुर (Bharat Thakur) के फार्महाउस में लगभग तीन महीने से रुकी हुई हैं.

भूमिका के पति जाने-माने योगाचार्य

भूमिका चावला के पति जाने-माने योगाचार्य हैं. वह भी लंबे समय से हरिद्वार के कांगड़ी में अपने फार्म हाउस में ही हैं. भूमिका इस फार्म हाउस में रहकर योग और आध्यात्म में अपना समय बिता रही हैं.

पति भरत ठाकुर के साथ भूमिका
पति भरत ठाकुर के साथ भूमिका

भूमिका चावला समय मिलने पर ग्रामीणों के साथ घूमते हुए और उनसे बात करते हुए भी अक्सर दिखाई देती हैं.

योगाभ्यास करतीं भूमिका चावला
योगाभ्यास करतीं भूमिका चावला

पढ़ें: अभिमन्यु दासानी के नए वर्कआउट वीडियो ने बढ़ाया पारा

ग्रामीणों के साथ समय बिताती हैं भूमिका

भूमिका चावला जिस जगह पर अपना समय बिता रही हैं, वह शहर की भीड़भाड़ से दूर गंगा किनारे पर्वतों के नजदीक एक खूबसूरत जगह पर है. हालांकि, वह ज्यादा किसी से मिलती नहीं हैं, लेकिन आस-पास के ग्रामीणों की मानें, तो जब भी उनका मन करता है वह गांव में आकर समय बिताना पसंद करती हैं.

भूमिका चावला की तस्वीरें
ग्रामीणों के साथ घूमते दिख जाती हैं भूमिका.

यह भी पढ़ेंः एवलिन शर्मा ने शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को चौंकाया

ऑर्मी ऑफिसर थे भूमिका के पिता

बता दें, भूमिका चावला का जन्म साल 21 अगस्त 1978 में नई दिल्ली (New Delhi) में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. भूमिका ने अपनी पढ़ाई नई दिल्ली से पूरी की है. भूमिका के पिता एक आर्मी ऑफिसर (Army Officer) थे, भूमिका के एक बड़े भाई और एक छोटी बहन है.

भूमिका चावला की तस्वीरें
गंगा किनारे नजर आईं भूमिका.

तेलुगु फिल्म से की शुरुआत

भूमिका ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (Telugu Film Industry) से साल 2000 में फिल्म युवाकुदु (Film Yuvakudu) से की थी. इस फिल्म में वह अभिनेता सुमंत (Actor Sumant) के अपोजिट नजर आईं थीं.

तेलुगु सिनेमा (Telugu Film) में अच्छा करियर बनाने के बाद भूमिका ने हिंदी सिनेमा में सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'तेरे नाम' से कदम रखा. फिल्म तेरे नाम बॉक्स-ऑफिस (Box Office) पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही. इसके साथ ही भूमिका ने रन, दिल ने जिसे अपना कहा, सिलसिले आदि फिल्में भी कीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.