ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव : टीएमसी विधायक गौरीशंकर दत्ता और अभिनेत्री राजश्री भाजपा में शामिल - Bonny Sengupta joins Bjp

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बंगाली फिल्मों के अभिनेता बन्नी सेनगुप्ता और अभिनेत्री राजश्री राजबंशी ने भाजपा का हाथ थाम लिया है. इसके अलावा टीएमसी विधायक गौरीशंकर दत्ता भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसके अलवा उत्तर बंगाल विकास राज्य मंत्री हांसदा भी भाजपा में शामिल हुए है.

अभिनेत्री राजश्री राजबंशी ने भाजपा का हाथ थामा
अभिनेत्री राजश्री राजबंशी ने भाजपा का हाथ थामा
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 8:27 AM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के विधायक गौरीशंकर दत्ता आज भाजपा में शामिल हो गए. इसके अलावा बंगाली फिल्मों के अभिनेता बन्नी सेनगुप्ता और अभिनेत्री राजश्री राजबंशी भी भाजपा में शामिल हुए.

बंगाली अभिनेता बोनी सेनगुप्ता भी भाजपा में शामिल हुए. उनकी करीबी मित्र और अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी हाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई थीं और वह कृष्णानगर उत्तर सीट से उम्मीदवार हैं.

इसके अलवा उत्तर बंगाल विकास राज्य मंत्री हांसदा भी भाजपा में शामिल हुए है. हांसदा दक्षिण दिनाजपुर जिले में तपन सीट से विधायक हैं. दत्त नदिया में तेहट्टा विधानसभा सीट से विधायक हैं.

तृणमूल कांग्रेस सांसद प्रतिमा मंडल की छोटी बहन जयंती भी भाजपा में शामिल हुई.

टीएमसी विधायक गौरीशंकर दत्ता भाजपा में शामिल
टीएमसी विधायक गौरीशंकर दत्ता भाजपा में शामिल

विभिन्न नगरपालिकाओं के पार्षदों और तृणमूल कांग्रेस के जिला स्तर के नेता भी भाजपा में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें- ममता को हो रही सांस लेने में तकलीफ, डॉक्टर ने बताया तबियत का हाल

गौरतलब है कि इस सप्ताह के शुरू में सतगछिया से विधायक सोनाली गुहा और 89 वर्षीय विधायक रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य समेत तृणमूल कांग्रेस के पांच विधायक सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिये जाने के बाद भाजपा में शामिल हो गये थे.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से तृणमूल कांग्रेस के कुल 26 विधायक और दो सांसद भाजपा के पाले में जा चुके है.

गौरतलब है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में होंगे. मतों की गिनती दो मई को होनी है.

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के विधायक गौरीशंकर दत्ता आज भाजपा में शामिल हो गए. इसके अलावा बंगाली फिल्मों के अभिनेता बन्नी सेनगुप्ता और अभिनेत्री राजश्री राजबंशी भी भाजपा में शामिल हुए.

बंगाली अभिनेता बोनी सेनगुप्ता भी भाजपा में शामिल हुए. उनकी करीबी मित्र और अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी हाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई थीं और वह कृष्णानगर उत्तर सीट से उम्मीदवार हैं.

इसके अलवा उत्तर बंगाल विकास राज्य मंत्री हांसदा भी भाजपा में शामिल हुए है. हांसदा दक्षिण दिनाजपुर जिले में तपन सीट से विधायक हैं. दत्त नदिया में तेहट्टा विधानसभा सीट से विधायक हैं.

तृणमूल कांग्रेस सांसद प्रतिमा मंडल की छोटी बहन जयंती भी भाजपा में शामिल हुई.

टीएमसी विधायक गौरीशंकर दत्ता भाजपा में शामिल
टीएमसी विधायक गौरीशंकर दत्ता भाजपा में शामिल

विभिन्न नगरपालिकाओं के पार्षदों और तृणमूल कांग्रेस के जिला स्तर के नेता भी भाजपा में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें- ममता को हो रही सांस लेने में तकलीफ, डॉक्टर ने बताया तबियत का हाल

गौरतलब है कि इस सप्ताह के शुरू में सतगछिया से विधायक सोनाली गुहा और 89 वर्षीय विधायक रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य समेत तृणमूल कांग्रेस के पांच विधायक सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिये जाने के बाद भाजपा में शामिल हो गये थे.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से तृणमूल कांग्रेस के कुल 26 विधायक और दो सांसद भाजपा के पाले में जा चुके है.

गौरतलब है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में होंगे. मतों की गिनती दो मई को होनी है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.