मुंबई : बॉलीवुड फिल्म मेला में काम करने वाले गुज्जर सिंह यानी टीनू वर्मा के साथ कुछ लोगों ने लूटपाट की और उनकी पीटाई कर दी. बदमाशों ने उनके गले से सोने की चैन और हाथ की महंगी घड़ी छीन ली.
मुंबई में बुधवार की रात अंधेरी इलाके में टीनू वर्मा के साथ मारपीट हुई. इस घटना के बाद टीनू ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में तीन से चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
घटना उस समय हुई जब टीनू एक शख्स का पीछा कर रहे थे, जिसने उनसे पैसे उधार लिए थे.
बॉलीवुड एक्टर टीनू वर्मा ने बताया कि जुलाई के महीने में उनके पास एक समीक बसु नाम का शख्स आया था, जिसने अपने आपको प्रोड्यूसर बताया था. उसने एक वेब सीरीज में काम करने का ऑफर दिया.
समीक बसु, वर्मा को एक्शन डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर अपने वेब सीरीज में लेना चाहता था और वह अलाउद्दीन खिलजी पर यह सीरीज बना रहा था.
पढ़ें :- विवेक ओबेरॉय को पत्नी संग वीडियो शेयर करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान
उन्होंने कहा, उसकी कहानी सुनने के बाद मैं काफी प्रभावित हुआ और काम करने का मन बना लिया, जिसके बाद उसने मुझे उसके व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किया. कुछ दिनों बाद वह अकेले मेरे ऑफिस में आया और उसने मुझसे कहा कि उसके पास कुछ पैसे आने वाले थे जो किसी वजह से कहीं अटक गए हैं. उसने मुझसे तीन लाख रुपये मांगे और मैंने उसे पैसे दे दिए. पैसे लेते समय उसने कहा था कि वह सात दिनों में मुझे मेरे पैसे लौटा देगा.
उन्होंने आगे बताया कि, इस बीच उसने मुझे कई बार चेक दिए और सारे चेक बाउंस हो गए. महीना बीतने के बाद मुझे कुछ लोगों ने बताया कि इसने उनसे भी पैसे लिए हैं पर अब तक किसी के पैसे लौटाए नहीं है, जिसके बाद मुझे समझ आ गया कि यह एक चीटर है और फिर मैंने उससे अपने पैसे मांगना शुरू कर दिया और हालात ऐसे हो गए कि उसने मेरा फोन ही उठाना बंद कर दिया, जिसके बाद मैं उससे पैसे लेने के लिए उसका पिछा कर रहा था.